गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh on Daud Ibrahim
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 27 दिसंबर 2014 (18:03 IST)

पाक में दाऊद, क्या बोले राजनाथ...

पाक में दाऊद, क्या बोले राजनाथ... - Rajnath Singh on Daud Ibrahim
लखनऊ। पश्चिमी खुफिया एजेंसियों के इस खुलासे के बीच कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में छिपा हुआ है, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि हम पाकिस्तान से पहले ही मांग कर चुके हैं कि वह दाऊद को भारत के हवाले करे।
 
दाऊद के कराची में होने के बारे में एक कथित टेप के प्रकाश में आने के बारे में सवाल पूछे जाने पर राजनाथ ने संक्षिप्त जवाब में कहा कि दाऊद मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल है कि हम पाकिस्तान से पहले ही मांग कर चुके हैं कि वह दाऊद को हमारे हवाले कर दे उन्होंने दाऊद को पकड़े जाने के संबंद्ध में कहा कि थोड़ी प्रतीक्षा कीजिए।
 
गृह मंत्री ने यहां अमीनाबाद महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्लैटिनम जुबली समारोह के एक कार्यक्रम के मौके पर संवाद्दाताओं द्वारा धर्मान्तरण को लेकर किए गए सवालों के जवाब में कहा कि मैं समझता हूं कि धर्मान्तरण रोकने के लिए एक धर्मान्तरण विरोधी कानून बनना चाहिए कि इस पर सभी राजनीतिक दलों को गंभीरता से विचार करना चाहिए। 
 
विपक्षी दलों द्वारा धर्मान्तरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग के बारे में सिंह ने कहा विपक्ष को यह समझना चाहिए कि सरकार का कोई भी मंत्री बोले तो वह सरकार का पक्ष है।
 
वर्ष 84 में हुए सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों की सहायता के सिलसिले में हुए एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा दंगा पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया गया है कि जिन पीड़ितों के साथ इंसाफ नहीं मिल पाया है ऐसे मामलों पर विचार के लिए उच्च न्यायालय के एक अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर दिया गया है। (भाषा)