शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rainfall in Gujarat, Rain, Gujarat, Rainfall
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2017 (17:43 IST)

आंकड़ों से जानिए गुजरात के किस जिले में हुई कितनी बारिश

आंकड़ों से जानिए गुजरात के किस जिले में हुई कितनी बारिश - Rainfall in Gujarat, Rain, Gujarat, Rainfall
गुजरात के कुछ इलाकों में अगले 24 घटों के दौरान मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है। गुजरात में बाढ़ से लगातार तबाही हो रही है। लगातार बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई इलाकों में अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़े हैं। गुजरात के गंभीर रूप से बाढ़ग्रस्त बनासकांठा जिले में बुधवार को एक नदी से एक ही स्थान पर कम से कम 16 शव मिलने से सनसनी मच गई। 
 
खबरों के अनुसार बनासकांठा जिले में बाढ़ से करीब 19 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। इस बीच मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने रविवार को हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। अब तक गुजरात में कुल 68.52 प्रतिशत बारिश हुई है। सबसे ज्यादा उत्तर गुजरात में 104.08 बारिश हुई है। कच्छ में 76.84 प्रतिशत, सौराष्ट्र में  72.44 प्रतिशत बारिश हुई। 
प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण पिछले दो दिनों में 7 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। उत्तरी गुजरात के बनासकांठा और साबरकांठा जिलों और दक्षिणी गुजरात के वलसाड़ जिले के कई क्षेत्रों में सोमवार लगातार बारिश हो रही है। पाटन जिले में भी बाढ़ का पानी कई रिहाइशी इलाकों और लोगों के घरों तक में घुस गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सुरेंद्रनगर जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। रूपाणी ने राजकोट में अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रशासन से लोगों की मदद करने को कहा क्योंकि बारिश के 29 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में इन जिलों में इतनी हुई बारिश- 
दांता  104 मिमी 
डिशा 119 मिमी
देवदर 106 मिमी
विजापुर 109 मिमी
प्रांतीज 111 मिमी
धनुसुरा  109 मिमी
मोडासा  113 मिमी
तिलकवाडा 106 मिमी
वडनगर 80 मिमी
तलोद 79 मिमी 
कलोक 90 मिमी 
मानसा  96 मिमी 
गोधरा  73 मिमी
सिद्धपुर  64 मिमी
लखानी 51 मिमी
पालनपुर 62 मिमी 
थारड 59 मिमी
वडगाम 60 मिमी 
खेरलू 70 मिमी
मेहसाणा 69 मिमी 
आइदर 63 मिमी
वडाली 66 मिमी
बयाड 61 मिमी
मेघराज 66 मिमी 
देहगाम 63 मिमी
गांधीनगर 51 मिमी
मेहमदावाद  58 मिमी
जेटापुर पावी 49 मिमी
हलोल 49 मिमी 
खानपुर 51 मिमी