गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway, dynamic fare system
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 13 फ़रवरी 2016 (22:50 IST)

अब रेलवे यात्रियों को देगा यह सुविधा

अब रेलवे यात्रियों को देगा यह सुविधा - Railway, dynamic fare system
नई दिल्ली। रेलवे ने डायनेमिक किराया प्रणाली के अंतर्गत चलने वाली विशेष एवं सुविधा ट्रेनों में अब साधारण अनारक्षित श्रेणी के कोच भी लगाने और उनमें साधारण मेल/ एक्सप्रेस के बराबर किराया लेने का फैसला किया है। 
रेलवे बोर्ड के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि रेल मंत्रालय ने छ: माह पहले फैसला किया था कि होली, दीपावली, छठ, क्रिसमस आदि पर्व एवं छुट्टियों के मौके पर चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों में जनसाधारण गाड़ियों के अलावा अन्य गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी और उनमें डायनेमिक किराया प्रणाली से टिकट जारी किए जाएंगे। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि इस साल दीपावली, दशहरा एवं छठ के मौके पर ऐसी विशेष सुविधा ट्रेनें चलाई गई थीं और उनमें डायनेमिक किराया लिया गया था। उन्होंने कहा कि अब निर्णय लिया गया है कि इन विशेष ट्रेनों में साधारण अनारक्षित कोच भी लगाए जाएंगे जिनमें साधारण मेल एक्सप्रेस के बराबर किराया लिया जाएगा। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि अगले माह होली के पर्व के पहले विशेष ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाए जाने से पहले सभी जोनल रेलवे को एक परिपत्र भेजकर उपरोक्त इंतजाम करने को कह दिया गया है। (वार्ता)