बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 1 फ़रवरी 2015 (11:07 IST)

रेलवे का श्रद्धालुओं को शानदार ऑफर...

रेलवे का श्रद्धालुओं को शानदार ऑफर... - Railway
लखनऊ। आईआरटीसी देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य में श्रद्धालुओं के लिए शानदार ऑफर लाया है। ऑफर के तहत न्यूनतम किराए में यात्रियों को उन्हें ट्रेन में स्लीपर दर्ज के सफर के साथ ही धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था और बसों की सुविधा भी मिलेगी। 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा श्रद्धालुों को 9900 रुपए में दक्षिण भारत दर्शन की सुविधा दी जाएगी।
 
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एमके सिन्हा ने बताया कि इस किराए में उन्हें ट्रेन में स्लीपर दर्ज के सफर के साथ ही धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था और बसों की सुविधा भी मिलेगी। 
 
सिन्हा ने बताया कि 9900 रुपए में दक्षिण भारत के भ्रमण के लिए श्रद्धालुों को तिरुपति बालाजी, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, पद्मनाभम, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 20 फरवरी से रवाना होकर तीन मार्च को वापस आएगी। 
 
सिन्हा ने बताया कि विशेष ट्रेन से 5775 रुपए के खर्च में शिरडी समेत तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को शिरडी सांईधाम त्रयम्बकेश्वर, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ले जाया जाएगा। 
 
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 20 फरवरी को लखनऊ से रवाना होकर तीन मार्च को वापस आएगी। इस ट्रेन में श्रद्धालुओं को सुबह का शाकाहारी नाश्ता, लंच व डिनर कराया जाएगा। लोगों को नान एसी बसों से ले जाकर दर्शन कराए जाएंगे। 
 
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशालाओं में इंतजाम होंगे। श्रद्धालु आईआरसीटीसी की वेबसाइट के साथ ही गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित दफ्तर से बुकिंग करा सकते हैं। (वार्ता)