शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rail travel
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मई 2015 (15:17 IST)

रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, 50 प्रतिशत किराया रिफंड!

रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, 50 प्रतिशत किराया रिफंड! - Rail travel
भारतीय रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेल तत्काल टिकट पर 50 प्रतिशत रिफंड करने पर विचार करता है। वर्तमान व्यवस्था में तत्काल ‍टिकट रद्द कराने पर एक रुपए भी वापस नहीं मिलते हैं। 
रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक अजय शुक्ला के मुताबिक तत्काल टिकटों को रद्द करने पर पैसा वापसी शुरू किए जाने पर बोर्ड विचार किया जा रहा है। खबरों की मानें तो 1 जुलाई से यह फैसला लागू हो सकता है। 
 
रेलवे ने प्रीमियम गाड़ियों के टिकट को कैंसल किए जाने की स्थिति में पचास प्रतिशत पैसा वापस करने का फैसला किया गया है। प्रीमियम गाड़ियों के टिकटों के रद्द में पचास प्रतिशत पैसा वापस करने का फैसला 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी प्रीमियम गाड़ियों के टिकट को रद्द करने पर एक रुपए भी वापस नहीं मिलता है। 
 
चलेगी डुप्लीकेट ट्रेन : रेलवे, डुप्लीकेट या विकल्प ट्रेनें भी चलाने पर विचार कर रही है। विकल्प ट्रेने उस ट्रैक पर चलेंगी जिन रूटों पर भारी मांग रहती है और किसी ट्रेन में वेटिंग लगातार 500 को पार कर जाती है। (एजेंसियां)