मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi tears into Modi government on intolerance
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 दिसंबर 2015 (18:54 IST)

मोदी सरकार ‘असहिष्णु’ पाकिस्तान से सबक ले-राहुल

मोदी सरकार ‘असहिष्णु’ पाकिस्तान से सबक ले-राहुल - Rahul Gandhi tears into Modi government on intolerance
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर देश में असहिष्णुता की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी सबक लेना चाहिए, जहां सहिष्णुता के अभाव में सदैव अस्थिरता का माहौल रहा है।
 
राहुल गांधी ने मंगलवार को असहिष्णुता पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि देश में असहिष्णुता की घटनाएं होती रहीं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी सरकार ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करना गंवारा नहीं समझा। उन्होंने सरकार से देश में सहिष्णुता कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि श्री मोदी को आम आवाम की आवाज सुननी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सहिष्णुता पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी रही है और मोदी को पाकिस्तान से सीख लेनी चाहिए, जहां सहिष्णुता के अभाव में सदैव अस्थिरता का माहौल रहा है।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार एक ओर तो ‘मेक इन इंडिया’ का नारा देती है और दूसरी ओर सत्तारुढ़ पार्टी के सांसद लोगों को पाकिस्तान चले जाने की सलाह देते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बारे में एक शब्द कहना उचित नहीं समझा।
 
गांधी ने उत्तर प्रदेश के दादरी कांड का जिक्र करते हुए अखलाक की मौत को दिनदहाड़े हत्या की संज्ञा करार देते हुए कहा कि इतने महत्वपूर्ण मामले पर भी प्रधानमंत्री की चुप्पी अनेक सवाल खड़े करती है। उन्होंने कथित रूप से विवादित बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाने को लेकर भी मोदी की आलोचना की। (वार्ता)