शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi on kashmir
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2017 (09:21 IST)

राहुल ने कहा- कश्मीर को कमजोरी में बदल रही मोदी सरकार

राहुल ने कहा- कश्मीर को कमजोरी में बदल रही मोदी सरकार - rahul gandhi on kashmir
चेन्नई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की कश्मीर नीति को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि सरकार इस मुद्दे को ठीक से नहीं संभाल रही। 
 
उन्होंने कहा कि कश्मीर देश की ताकत रहा है, लेकिन यह सरकार उसे देश की कमजोरी में बदल रही है। उनके इस आरोप पर सत्ताधारी पक्ष ने पलटवार करते हुए कांग्रेस की एक बुकलेट का हवाला दिया जिसमें कथित तौर पर राज्य को 'भारत अधिकृत कश्मीर' करार दिया गया था। 
 
कांग्रेस नेता ने कश्मीर घाटी में मौजूदा अशांति के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते चेन्नई में पत्रकारों से कहा कि अपनी अक्षमता से और कश्मीर को राजनीतिक पूंजी के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश में वे देश के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं। भारत सरकार और प्रधानमंत्री कश्मीर को सरासर गलत तरीके से संभाल रहे हैं। कश्मीर भारत की ताकत है और वे इसे भारत की कमजोरी बना रहे हैं। 
 
राहुल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से 6-7 महीने पहले कहा था कि वे कश्मीर से ठीक से नहीं निपट रहे हैं और वे इसे आग के हवाले कर रहे हैं, लेकिन जेटली ने मुझे अनसुना कर दिया और कहा कि कश्मीर में शांति है। 
 
राहुल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को लखनऊ में कांग्रेस की ओर से जारी एक बुकलेट का हवाला दिया जिसमें कथित तौर पर समूचे जम्मू-कश्मीर राज्य को 'भारत अधिकृत कश्मीर' करार दिया गया था। नायडू ने हैदराबाद में कहा कि देश के लोग ऐसी मानसिकता के लिए कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगे।
 
उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस के दिमाग में कश्मीर मुद्दे का अंतिम समाधान यही था कि उसे पाकिस्तान को दे दिया जाए? क्या इसी के लिए हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करते हुए पिछले कई सालों में हमारे हजारों बहादुर सैनिकों ने अपनी जिंदगियां कुर्बान की हैं? (भाषा)