गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Punjab terrorist attack
Written By

गुरदासपुर आतंकी हमला : संपूर्ण घटनाक्रम

गुरदासपुर आतंकी हमला : संपूर्ण घटनाक्रम - Punjab terrorist attack
पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार सुबह हुए आतंकवादी हमले में अब तक 9 लोगों के मारे जाने का समाचार है। इस हमले में एसपी (डिटेक्टिव) बलजीतसिंह भी शहीद हो गए। करीब एक दशक में यह पहला अवसर पर जब पंजाब में इतना बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। 
 
* पाकिस्तान सीमा से लगे हुए (15 किमी) पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार सुबह सेना की वर्दी में आए चार आतंकियों ने सड़क किनारे के एक ढाबे को निशाना बनाया।
* कमलजीत सिंह मथारू नाम के एक शख्स पर फायरिंग करके उसकी पंजाब के रजिस्ट्रेशन नंबर की मारुति 800 छीन ली (गोलीबारी में घायल यह शख्स अस्पताल में भर्ती है)।
* मारुति कार पर सवार होकर आगे बढ़ रहे आतंकियों ने दीनानगर बाइपास के नजदीक सड़क किनारे एक दुकानकार की गोली मारकर हत्या कर दी।
* इसके बाद वे जम्मू के कटरा जा रही एक बस पर सवार हुए। चलती बस में उन्होंने गोलियां बरसाईं, जिसमें 7 लोग जख्मी हो और 1 की मौत हो गई।
* तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाने के बाद आतंकियों ने एक हेल्थ सेंटर को निशाना बनाया। यहां पर एक महिला समेत 3 नागरिकों और 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
* हेल्थ सेंटर में फायरिंग के बाद आतंकी दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए और फायरिंग कर दी। इसमें 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए।
* थाने पर हमला करने के बाद आतंकियों ने उस इमारत को निशाना बनाया, जहां पर पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं। दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुसने से पहले उन्होंने ग्रेनेड फेंके।
* फिलहाल सेना और पुलिस मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। 
* आतंकवादी पुलिस स्टेशन में घुसे हुए हैं और अंदर से फायरिंग कर रहे हैं। बाहर सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला है, मुठभेड़ जारी है।