मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pune ranked no1 city in country in ease of living rankings
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (17:27 IST)

रहने के लिहाज से पुणे टॉप पर, इंदौर को मिला आठवां स्थान, नागरिकों की सुविधाओं का खासा ध्यान

रहने के लिहाज से पुणे टॉप पर, इंदौर को मिला आठवां स्थान, नागरिकों की सुविधाओं का खासा ध्यान - pune ranked no1 city in country in ease of living rankings
नई दिल्ली। शहरों में आम जनता के जीवन को सरल और सुगम बनाने की सुविधाओं एवं प्रक्रियाओं का आकलन करने के लिए बने जीवन सुगमता सूचकांक 2018 में महाराष्ट्र के पुणे को प्रथम, नवीं मुंबई को द्वितीय तथा बृहत्तर मुंबई को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
 
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को यहां 'राष्ट्रीय जीवन सुगमता सूचकांक 2018 जागरूकता कार्यशाला' में जीवन सुगमता सूचकांक 2018 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक प्रशस्ति-पत्र दिया गया। इस अवसर पर मंत्रालय में सचिव डीएस मिश्र तथा केंद्र तथा राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 
राज्य स्तर पर सूचकांक के मानकों और प्रक्रियाओं को लागू करने में आंध्रप्रदेश को प्रथम, ओडिशा को द्वितीय और मध्यप्रदेश को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीवन सुगमता सूचकांक की सूची में आंध्रप्रदेश के तिरुपति को चौथा, चंडीगढ़ को पांचवां, महाराष्ट्र के ठाणे को छठां, छत्तीसगढ़ के रायपुर को सातवां, मध्यप्रदेश के इंदौर को आठवां, आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा को नौवां और मध्यप्रदेश के भोपाल को दसवां स्थान मिला है। (वार्ता)