गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi, Sonia Gandhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (11:51 IST)

मोदी करेंगे सोनिया गांधी से चाय पर चर्चा

मोदी करेंगे सोनिया गांधी से चाय पर चर्चा - Prime Minister Narendra Modi, Sonia Gandhi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी बिल पर सहमति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चाय पर बुलाया है। 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख विपक्ष तक पहुंच बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को शाम चाय पर आमंत्रित किया है। इस दौरान जीएसटी जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।
 
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज कांग्रेस के नेताओं को अपने रेस कोर्स रोड स्थित आवास पर शाम 7 बजे आमंत्रित किया है। चाय के इस कार्यक्रम को इस लिहाज से अहम माना जा रहा है क्योंकि सरकार और कांग्रेस के बीच तनातनी होने के कारण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक जैसे महत्वपूर्ण कानून पारित नहीं हो पा रहे।
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल कहा था कि प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर के कानून को पारित करवाने के लिए किसी से भी बात करने के लिए तैयार हैं। योजना के मुताबिक आगामी एक अप्रैल से अप्रत्यक्ष कर की नयी प्रणाली को लागू करने के लिए जरूरी होगा कि जीएसटी विधेयक शीतकालीन सत्र में पारित हो जाए। जेटली ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर ‘लगभग सभी कांग्रेसी नेताओं से’ बात की है।
 
उन्होंने कहा था कि हमें प्रधानमंत्री स्तर पर भी कोई हिचकिचाहट नहीं है। हमें पहले भी कभी हिचकिचाहट नहीं थी और अब भी नहीं है। वह हर किसी से बात करने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस ने संसद के पिछले सत्र में जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक को पारित होने से रोक दिया था। उसकी यह मांग थी कि राजस्व-निरपेक्ष दर के 18 प्रतिशत से ज्यादा न होने की बात का जिक्र इसमें किया जाए। कांग्रेस वस्तुओं की आपूर्ति पर जीएसटी दर से उपर एक प्रतिशत तक का अतिरिक्त कर लगाने का अधिकार राज्यों को दिए जाने के भी खिलाफ है। (भाषा)