गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi, practical
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 (23:27 IST)

इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण वैज्ञानिकों का बहुत बड़ा पराक्रम : प्रधानमंत्री मोदी

इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण वैज्ञानिकों का बहुत बड़ा पराक्रम : प्रधानमंत्री मोदी - Prime Minister Narendra Modi, practical
बदायूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत द्वारा इंटरसेप्टर मिसाइल के सफलतापूर्व प्रायोगिक परीक्षण को वैज्ञानिकों का ‘बहुत बड़ा पराक्रम’ करार देते हुए इसके जरिए भी विपक्षियों पर निशाना साधा। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि किसी को भी हमारी फौज पर शक नहीं है। हमारे फौजियों ने सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक किया। दुश्मन होश में भी नहीं आया था लेकिन यहां वालों (विपक्षी दलों) ने हमसे सुबूत मांगना शुरू कर दिया। 
उन्होंने कहा कि आज मैं पूरे देश को खुशखबरी देना चाहता हूं। हमारे वैज्ञानिकों ने कल रात बहुत बड़ा पराक्रम किया है। आज दुनिया में मिसाइल से लड़ाई होने की संभावना देखी जाती है। पाक ने ऐसी मिसाइल बनाई जो हमारे अंडमान निकोबार तक जा सकती है। लोग मिसाइल बनाकर डरा रहे हैं, लेकिन उससे बड़ा काम देश के वैज्ञानिकों ने कर दिया है। अब आसमान में 150 किलोमीटर उपर भी अगर दुश्मन की कोई मिसाइल आती है तो हमारी मिसाइल उसे वहीं राख कर देगी। 
 
मोदी ने कहा कि दुनिया में सिर्फ चार-पांच देशों के पास ही यह ताकत है। उन वैज्ञानिकों ने वीरता का काम किया है, लेकिन मुझे पता है, कि लोग इस पर भी बयान देंगे कि सुबूत क्या है। सुबूत देखना है तो 150 किलोमीटर उपर होकर आ जाओ। वह कहेंगे कि चुनाव के बाद जाउंगा, क्योंकि तब वे खाली हो जाएंगे। 
 
गौरतलब है कि भारत ने ओडिशा के तट से अपनी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया और द्विस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि हासिल की। इस इंटरसेप्टर को आईटीआर के अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। (भाषा)