बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Mod
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (23:43 IST)

सीमा पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सीमा पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - Prime Minister Narendra Mod
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल उत्तराखंड में सुदूर सीमाई चौकियों में से एक चौकी पर तैनात आईटीबीपी कर्मियों के साथ दिवाली मनाएंगे। मोदी प्रधानमंत्री के रूप में हर साल किसी सीमाई क्षेत्र में दिवाली मनाते हैं।
मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में साल 2014 में सियाचिन में सेना के साथ पहली दिवाली मनाई थी। पिछले वर्ष उन्होंने पंजाब में पाकिस्तान से लगे सीमाई क्षेत्र में दिवाली मनाई। इस साल वे रविवार को चीन से लगी सीमा पर दिवाली मनाएंगे।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वे माना में आईटीबीपी कर्मियों के साथ दिवाली मनाएंगे जो चीन से लगी सीमा पर भारतीय क्षेत्र का अंतिम गांव है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी माना गांव जाएंगे जो 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। उन्होंने कहा कि मोदी बद्रीनाथ भी जा सकते हैं जो हिन्दुओं का एक प्रमुख मंदिर है। बहरहाल, दिवाली के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस पर्व पर सुरक्षा बलों को शुभकानाएं भेजें। उन्होंने कहा कि ऐसे संदेशों से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।

दिल्ली से वायुसेना के ख़ास विमान से और एमआई 17 हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के साथ एनएसए अजित डोभाल भी होंगे। प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। विशेष पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ से आगे माणा में मौजूद आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। मोदी सरहद पर जवानों के साथ चाय नाश्ता करेंगे।
 
 
पिछली दिवाली भी जवानों के साथ मनाई थी : यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर जवानों के साथ सरहद पर जा रहे हैं। मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पिछली दो दीवाली सेना के जवानों के साथ सरहद पर मना चुके हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एलओसी पर मुठभेड़, एक आतंकी ढेर