गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pranab Mukherjee
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (12:17 IST)

राष्ट्रपति इसराइल, फिलिस्तीन और जॉर्डन की यात्रा पर रवाना

राष्ट्रपति इसराइल, फिलिस्तीन और जॉर्डन की यात्रा पर रवाना - Pranab Mukherjee
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को इसराइल, फिलिस्तीन और जॉर्डन के 6 दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर रवाना हो गए।

वह इसराइल और फिलिस्तीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्र प्रमुख बन गए हैं। यह दौरा उन्हें इन देशों के नेतृत्व को तनाव घटाने को राजी करने का अवसर प्रदान करेगा।

राष्ट्रपति के इन देशों की यात्रा पर रवाना होने के समय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, तीनों सेनाओं के प्रमुख और अन्य नौकरशाह उन्हें परंपरागत तरीके से विदा करने के लिए मौजूद थे।

मुखर्जी की 6 दिवसीय यात्रा का पहला पड़ाव जॉर्डन होगा, जहां वे न केवल विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे बल्कि इराक के मोसुल कस्बे में आईएसआईएस द्वारा बंधक बनाए गए 39 भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने में मदद की फिर से अपील करेंगे।

जॉर्डन के 2 दिवसीय दौरे के बाद राष्ट्रपति 12 अक्टूबर को फिलिस्तीन और फिर 13 अक्टूबर से इसराइल के 3 दिवसीय दौरे पर रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति के जॉर्डन प्रवास के दौरान भारत दोनों देशों के बीच व्यापार की संभावनाएं बढ़ाने के अवसर देखेगा, क्योंकि उस क्षेत्र में जॉर्डन भारतीय कंपनियों के लिए अभियान शुरू करने में आधारभूत भूमिका निभा सकता है। (भाषा)