मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Police at Bank, ATM
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 नवंबर 2016 (10:04 IST)

बैंकों, एटीएम पर 12,000 जवान तैनात

बैंकों, एटीएम पर 12,000 जवान तैनात - Police at Bank, ATM
नई दिल्ली। शहर में विभिन्न एटीएम और बैंकों के बाहर पैसा निकालने और नोट बदलवाने के लिए लगी लोगों की लंबी कतारों और भीड़ के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए रविवार को दिल्ली पुलिस, त्वरित कार्यबल और अर्धसैनिक बलों के लगभग 12,000 जवानों को तैनात किया गया है।
 
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अवकाश के दिन रविवार को देखते हुए बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ थी और जवान यह सुनिश्चित कर रहे थे कि कानून व्यवस्था बनी रहे और लोग बाकायदा कतार बनाकर रखें।
 
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया, ‘शहरभर के बैंकों और एटीएम के बार दिल्ली पुलिस के 12,000 जवान तैनात हैं।’ पुलिस नियंत्रण कक्ष में ऐसे अनेक कॉल आई जिनमें लोगों ने कतारों में धक्का-मुक्की, एटीएम में पैसा खत्म होने और बैंकों में काफी अधिक भीड़ की शिकायत की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
#WebViral लुटेरों ने 500 रुपए के नोट देख पर्स लौटाया