गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi in Rourkela Steel Plant
Written By
Last Modified: राउरकेला , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (15:17 IST)

राउरकेला इस्पात संयंत्र में पीएम मोदी

राउरकेला इस्पात संयंत्र में पीएम मोदी - PM Narendra Modi in Rourkela Steel Plant
राउरकेला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां राउरकेल इस्पात संयंत्र में 12,000 करोड़ रुपए की विस्तार एवं आधुनिकीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना के तहत एक नई प्लेट मिल लगाई गई है।
 
मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख इस्पात इकाई का दौरा किया है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल के पांच एकीकृत संयंत्रों में से एक है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने नए प्लेट मिल का काम-काज भी देखा। इसे 12,000 करोड़ रुपए के आधुनिकीकरण तथा विस्तार कार्यक्रम के अंग के तौर पर स्थापित किया गया है।
 
आरएसपी की आधुनिकीकरण और विस्तार परियोजना के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 45 लाख टन सालाना हो गयी है जो अभी 20 लाख टन थी।
 
आरएसपी के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ओड़िशा के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक और सेल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 
इस्पात संयंत्र की अपनी आधे घंटे की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री ने एक बैठक में भाग लिया जिसमें ओड़िशा के गवर्नर एस सी जमीर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल उरांव और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे। (भाषा)