गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Mann ki Baat
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 28 अगस्त 2016 (12:10 IST)

मन की बात में पीएम मोदी...

मन की बात में पीएम मोदी... - PM Modi in Mann ki Baat
नई दिल्ली। पीएम मोदी आज एक बार फिर देशवासियों से मन की बात कर रहे हैं। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी...





 
 

* कश्मीर में हिंसा फैलाने वालों को जवाब देना होगा।
* बच्चों को मोहरा बनाया जा रहा है। 
* कश्मीर पर सभी दलों ने एकसाथ बातें रखी, सभी का साथ मिला। 
* कश्मीर में किसी की जान जाए, नुकसान अपना। 
* जीएसटी कानून पास करने का श्रेय सभी दलों को। 
* रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने से कई गरीबों को धुएं से मुक्ति।  
* बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में एक ही संस्कृति। 
* लोगों को जोड़ने में आकाशवाणी की विशेष भूमिका। 
* बांग्लादेश के साथ कंटेंंट शेयर करेगी आकाशवाणी।  
* पड़ोसियों से बेहतर रिश्ते बनाना भारत की प्राथमिकता।
* 2 अक्टूबर को होगा इनाम का ऐलान। 
* 2-3 मिनट की स्वच्छता की फिल्म बनाकर सरकार को भेजें।
* मोबाइल से फिल्म बनाकर सरकार को भेजें।
* इलाहाबाद पहुंचे सभी 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बधाई। 
* सभी प्रधानों को दिल से धन्यवाद देता हूं। 
* गंगा सफाई का देश के प्रधानों ने संकल्प लिया है। 
* बच्चों की चिट्‍ठी पर काम करने वाले माता-पिता को भी धन्यवाद।  
* बच्चों ने मां-बाप को पत्र लिखकर टॉयलेट बनाने को कहा। 
* कबीर ग्राम जिले के सवा सौ छात्रों ने चिट्ठी लिखी।
* मदर टेरेसा को संत की उपाधि के उत्सव में भारत की नुमाइंदगी।  
* चार सितंबर को उन्हें संत की उपाधि मिलेगी। 
* मदर टेरेसा ने अपने जीवन को भारत के गरीबों की सेवा में समर्पित किया। 
* गणेशजी विघ्नहर्ता, उनकी मूूर्ति ऐसी न हो जिससे विघ्न पैदा हो।  
* मिट्टी के उपयोग से पर्यावरण की रक्षा।
* गणेशजी और मां दुर्गा की मिट्टी से बनी प्रतिमा का उपयोग करेंं।
* मिट्टी से बनी मूूर्ति का इस्तेमाल करें।  
* अब हम 'सुराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है' की ओर आगे बढ़ेंगे। 
* तिलक ने 'स्वराज ही हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है' का प्रेरक मंत्र दिया। 
* सार्वजनिक गणेशोत्सव लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की देन।
*  उत्सव समाज की शक्ति होता है।  
* गणेश चतुर्थी आने वाली है, गणेशजी विघ्नहर्ता हैंं।
* वे आज भी मुझे पढ़ा रहे हैं। ऐसा लगता है कि कॉरसपोंडेस कोर्स करा रहे हैं। वे आज भी मेरे काम पर लिखते हैं। 
* मेरे 90 साल के गुरु के पत्र अभी भी मेरे पास। वे आज भी मुझे हर महीने पत्र लिखते हैं।  
* शिक्षक के योगदान को विद्यार्थी की नजर से देखना भी महत्वपूर्ण।
* जीवन में मां के समान शिक्षक का स्थान। 
* पांच सितंबर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्ण का जन्मदिन, देश इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है। 
* उन्हें शिक्षक के रूप में सलाम पेश करता हूं, उन्होंने अच्छे शिक्षक के रूप में मिसाल पेश की। 
* पुलेला गोपीचंद को मैं अच्छे शिक्षक के रूप में देखता हूं। 
* शिक्षक दिवस पर मैं देश से बाहर रहूंगा।
* एथलीटों ने भी अच्छा खेल दिखाया। पुरुष हॉकी टीम भी नॉकआउट दौर में पहुंची। आने वाला समय निश्चित रूप से अच्छा होगा। 
* शूूटिंग में अभिनव बिंद्रा मामूली अंतर से चूूके, दीपा करमाकर भी चौथे स्थान पर रही। ऐसा ही सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना के साथ हुआ। 
* बेटियों ने पूरे भारत का मान बढ़ाने का बीड़ा उठा लिया है। 
* बेटियां किसी से कम नहीं। 
* लोगों का जोश मेरे लिए प्रेरणा। 
* ओलंपिक पर बोलने की अपील अच्छी बात। 
* इस बार के कार्यक्रम में सिंधु, साक्षी और दीपा के फोटो दिखाने की अपील भी की गई। 
* इस बार ज्यादातर सुझाव रियो ओलंपिक पर बोलने के लिए आए। 
* मन की बात से पहले कई सुझाव आते हैं।  
* कल 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर ध्यानचंदजी की पुण्यतिथि। यह दिन 'खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है। ध्यानचंद को श्रद्धांजलि।
ये भी पढ़ें
मन की बात में कश्मीर पर क्या बोले पीएम मोदी...