शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Piolets of Jet airways says, No salary, No flight
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 30 मार्च 2019 (07:50 IST)

जेट एयरवेज की मुश्किल बढ़ी, एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाएंगे पायलट

जेट एयरवेज की मुश्किल बढ़ी, एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाएंगे पायलट - Piolets of Jet airways says, No salary, No flight
मुंबई। संकट में फंसी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के एक हजार से अधिक पायलटों ने एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाने के अपने फैसले पर अडिग रहने का निर्णय किया है। पायलटों ने यह निर्णय ऐसे समय किया जब एयरलाइन शुक्रवार को बैंकों से धन प्राप्त करने में नाकाम रही।
 
जेट एयरवेज के करीब 1100 पायलटों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले संगठन ‘नेशनल एविएटर्स गिल्ड’ ने पिछले सप्ताह घेाषणा की थी कि अगर उनके बकाये वेतन का भुगतान नहीं किया गया और 31 मार्च तक पुनर्जीवन योजना पर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तो वे एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाएंगे।
 
इसके कुछ दिन बाद, ऋण से उबारने की योजना के तहत एयरलाइन प्रबंधन एसबीआई नीत बैंक संघ के हाथों में चला गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल ने किया वादा, सत्ता में आए तो खत्म करेंगे नीति आयोग