शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PF, interest, Employees Provident Fund, EPF
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016 (23:41 IST)

खुशखबर, पीएफ पर मिल सकता है 9 प्रतिशत ब्याज

खुशखबर, पीएफ पर मिल सकता है 9 प्रतिशत ब्याज - PF, interest, Employees Provident Fund, EPF
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भविष्य निधि जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा 16 फरवरी को कर सकता है। ईपीएफओ बीते दो वित्त वर्ष से पीएफ पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
 
ईपीएफओ के परिपत्र के अनुसार ईपीएफओ केंद्रीय न्यासी मंडल (टीबीटी) की बैठक 16 फरवरी 2016 को चेन्नई में होनी है। इस बैठक के एजेंडे में 2015-16 के लिए ईपीएफओ के अंशधारकों को देय ब्याज की दर पर विचार करना भी शामिल है।
 
इससे पहले ईपीएफओ सलाहकार निकाय, एफएआईसी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.95 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की थी। इससे पहले 2013-14 व 2015-16 के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया गया है। सितंबर में ईपीएफओ के आय अनुमानों के अनुसार पीएफ पर 9 प्रतिशत ब्याज देने से 100 करोड़ रुपए का घाटा होगा।
 
सीबीटी के सदस्य पीजी बनासुर ने इससे पहले पीटीआई को कहा था कि ईपीएफओ जब नए अनुमान लगाएगा तो हमारा मानना है कि पीएफ जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने पर 100 करोड़ रुपए का अधिशेष आएगा। एफएआईसी अपनी सिफारिशों में अगली बैठक में बदलाव कर सकता है और 2015-16 के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर सुझा सकता है। (भाषा)