शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol, diesel, petrol price
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 30 जुलाई 2015 (17:39 IST)

खुशखबर, सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

खुशखबर, सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल - Petrol, diesel, petrol price
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर शुक्रवार को तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल के दाम में लगतार तीसरी बार तथा डीजल के दाम में लगातार चौथी बार कटौती कर सकती हैं।
पिछली समीक्षा में 15 जुलाई को कंपनियों ने वैट के अलावा इनकी कीमतों में दो-दो रुपए प्रति लीटर की कमी की थी। हालांकि दिल्ली में उसी दिन राज्य सरकार द्वारा इन पर वैट बढ़ाने से ग्राहकों के लिए पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया था जबकि डीजल 50 पैसे सस्ता हुआ था। 
 
इस प्रकार दिल्ली में पेट्रोल के दाम 66.90 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 49.72 रुपएप्रति लीटर हो गए थे। पिछली समीक्षा से अब तक वैश्विक बाजार में भारतीय बास्केट में कच्चा तेल का औसत दाम साढ़े पांच प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। 
 
इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 0.46 प्रतिशत कमजोर हुआ है। यही दो कारक हैं जिनके आधार पर हर महीने की 15 तारीख को और अंतिम दिन तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं। 
 
वर्तमान में सभी कर और शुल्क छोड़कर रिफाइनरी में पेट्रोल की मूल कीमत 31.15 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की मूल कीमत 28.24 रुपए प्रति लीटर है। यदि कच्चे तेल की कीमत में गिरावट और रुपए की कमजोरी के अनुरूप तेल विपणन कंपनियां कीमतों में बदलाव करती हैं तो पेट्रोल डेढ़ रुपए से कुछ ज्यादा और डीजल लगभग डेढ़ रुपए सस्ता होने की उम्मीद है।  (वार्ता)