शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol Diesel hike
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 1 मार्च 2015 (08:06 IST)

महंगाई की मार, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम...

महंगाई की मार, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम... - Petrol Diesel  hike
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर पेट्रोल व डीजल कीमतों में शनिवार को 3-3 रुपए प्रति लीटर से अधिक का इजाफा किया गया। पेट्रोल के दामों में 3.18 रुपए लीटर व डीजल में 3.09 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की गई है। यह ईंधन कीमतों में इस महीने दूसरी वृद्धि है। 

 
 
दिल्ली में पेट्रोल का दाम कल से बढ़कर 60.49 रुपए लीटर हो जाएगा, जो अभी 57.31 रुपए लीटर है। वहीं डीजल का दाम 46.62 रुपए से बढ़कर 49.71 रुपए लीटर हो जाएगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज कीमत वृद्धि की घोषणा की।
 
इस महीने से पहले अगस्त, 2014 से पेट्रोल कीमतों में 10 बार कटौती की गई थी, वहीं अक्टूबर, 2014 से डीजल के दाम छह बार घटाए गए थे। अगस्त के बाद से दस कटौतियों में पेट्रोल के दामों में 17.11 रुपए लीटर की कमी हुई थी, वहीं अक्टूबर से डीजल के दाम 12.96 रुपए घटे थे।
 
हालांकि 16 फरवरी को पेट्रोल व डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की गई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बयान में कहा, 16 फरवरी को दिल्ली में स्थानीय शुल्कों सहित पेट्रोल कीमत में 82 पैसे प्रति लीटर व डीजल में 61 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।
 
इस बढ़ोतरी के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में और तेज बढ़ोतरी हुई है। इसमें कहा गया है कि रुपए डॉलर की विनियम दर में मामूली गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के मद्देनजर पेट्रोल व डीजल के खुदरा दाम बढ़ाने की जरूरत थी।
 
कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफे को लेकर आज कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने बजट के बाद कीमत में तेज वृद्धि कर आम आदमी की तकलीफें और बढ़ा दीं।
 
पार्टी के प्रवक्ता राजदीप सुरजेवाला ने कहा, मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में पहले आम आदमी और किसानों की अनदेखी कर और फिर बजट के बाद कीमत में इजाफे के साथ बुरी तरह चौंकाते हुए तकलीफें और बढ़ा दीं। यह ‘अच्छे दिन’ का अहंकार है। 
 
पेट्रोल की कीमत में आज 3.18 रुपए, जबकि डीजल की कीमत में 3.09 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया। तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत में हो रही वृद्धि को देखते हुए इस महीने दूसरी बार कीमतें बढ़ाई गई हैं। यह वृद्धि आज मध्यरात्रि से प्रभाव में आएगी। (भाषा)
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 60.49 49.71
मुंबई 67.99 57.76
कोलकाता 68.47 54.63
चेन्नई 63.31 52.92