शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pathankot terrorist attack 7 martyr
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जनवरी 2016 (15:36 IST)

पठानकोट हमला : तीसरे दिन भी अभियान जारी, 7 शहीद

पठानकोट हमला : तीसरे दिन भी अभियान जारी, 7 शहीद - Pathankot terrorist attack 7 martyr
चंडीगढ़। पंजाब के पठानकोट में स्थित भारतीय वायुसेना के ‘फारवर्ड बेस’ पर हुए आतंकी हमले के बाद अभी भी अभियान जारी है। इस अभियान में अब तक 7 जवान शहीद हो चुके हैं जबकि 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। हालांकि आज एक आतंकवादी की लाश कैंटीन वाली इमारत से मिली जिसके चलते कुल 6 आतंकवादी ढेर। दरअसल, जिस बिल्डिंग में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका थी। कैंटीन एरिया की उस बिल्डिंग को सेना ने गिरा दिया जिसमें से एक आतंकवादी की लाश बरामद हुई है। 
वायुसेना के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल शाम से कुछ नहीं बदला है। ऑपरेशन अभी चलता रहेगा। पठानकोट में ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है। वायुसेना के एयरबेस की बहुमंजिला इमारत में 2 आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं। 60 घंटे से अधिक हो गए हैं  दोनों आतंकवादियों को मारने का अभियान अभी भी जारी है।

में शहीद हुए हमरे वीर जवानों नाम हैं:- लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन ई कुमार, कैप्टन फतेह सिंह, कांस्टेबल गुलवंत सिंह, कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल गुरसेवर कारपोर और कमांडो करतार सिंह।

उल्लेखनीय है कि शनिवार तड़के सुबह 3 बजकर 30 मिनट से आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। सोमवार को भी मौके पर हेलीकॉप्टर आसमान के चक्कर लगा रहे हैं। इसके साथ ही रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें भी आ रही हैं। बताया जाता है कि 7 आतंकवादी थे जिसमें से 5 को मार गिराया है। इस बीच वायुसेना ने रविवार को ही आशंका जताई थी कि दो आतंकी अभी भी बेस में छिपे हुए हैं। हालांकि, छिपे आतंकियों की सटीक संख्या के बारे में अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
 
पठानकोट स्टेशन के एओसी जेएस धमून ने रविवार को कहा था कि, ‘ऑपरेशन अब भी जारी है और हमें जानकारी नहीं है कि एयरफोर्स स्टेशन के भीतर कितने आतंकी छिपे हैं। सात लोग शहीद हुए हैं। एक गार्ड, डीएससी के पांच जवान और एक एनएसजी के अधिकारी शहीद हो गए हैं।’
 
गौरतलब है कि पंजाब के पठानकोट शहर के पास स्थित वायुसेना के एक अड्डे पर आतंकवादियों ने शनिवार तड़के हमला कर दिया था, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ उनकी करीब 15 घंटे तक मुठभेड़ चली। सुरक्षा बलों ने इस दौरान 4 आतंकवादियों को मार गिराया। जबकि इस कार्रवाई में 7 जवान शहीद हो गए। बाद में एक आतंकवादी को भी मार गिराया।
 
वायुसेना के अड्डे के भीतर और आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। इस अभियान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), वायु सेना, अर्ध सैनिक बल और पंजाब पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी इस अभियान में शामिल हैं। (एजेंसी)