शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pathankot airbase High alert
Written By
Last Modified: पठानकोट , गुरुवार, 30 जून 2016 (08:12 IST)

पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट, आतंकी कर सकते हैं 'हवाई हमला'

पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट, आतंकी कर सकते हैं 'हवाई हमला' - Pathankot airbase High alert
इसी वर्ष 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद एयरबेस पर अब हवा में उडऩे वाले उपकरण, पैराशूट अथवा पैराग्लाइडर आदि से आतंकी हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट किया गया है। एजेंसियों को भनक लगी है कि आतंकी पैराग्लाइडर्स के जरिए हमला बोल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ये पैराग्लाइडर्स राडार से भी नहीं पकड़े जा सकते।
एयरफोर्स अधिकारियों ने पठानकोट के लोगों को संभावित हवाई हमले की चेतावनी देकर उन्हें जागरूक रहने की सलाह दी है। अधिकारियों के मुताबिक शांति भंग करने के लिए कुछ आतंकी संगठन शहर पर हमले की योजना बना सकते हैं।
 
एयर फोर्स के अधिकारियों ने पठानकोट में रहने वाले लोगों के घर जाकर आसमान में उड़ते पैरा मोटर्स, ग्लाइडर्स और ड्रोन की तस्वीरें दिखा कर, उन्हें सावधान करना शुरू कर दिया है। अधिकारी लोगों को उस प्रक्रिया की भी जानकारी दे रहे हैं, जिसके तहत आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। 
 
पठानकोट एयरबेस के आसपास के इलाकों में यह जागरुकता अभियान मंगलवार को करीब दो घंटे सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक चलाया गया। अधिकारियों ने लोगों से कहा कि किसी भी तरह की चीजों को अगर आसमान में देखा जाए, तो उसकी तुरंत सूचना दी जाए। 
 
वैसे एयरबेस के अधिकारियों अनुसार भविष्य में एयरबेस पर उड़ती चीज से हमले की संभावना न के बराबर है क्योंकि एयरफोर्स की महारत हवा में हमला करने व हवाई हमले को नेस्तनाबूद करने की है। वहीं, वायुसेना की सुरक्षा प्रणाली में ऐसे आधुनिक उपकरण मुस्तैद हैं जो कई किलोमीटर दूर की रेंज से ही हवा में उडऩे वाले संदिग्ध उपकरणों को राडार की सहायता से पकडऩे की क्षमता रखते हैं। (एजेंसी) 
ये भी पढ़ें
मंदिर में गोमांस रखकर ISIS ने की दंगा भड़काने की साजिश