गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament complex
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 27 जुलाई 2015 (17:55 IST)

सुरक्षा सायरन बजने से संसद परिसर में हड़कंप

सुरक्षा सायरन बजने से संसद परिसर में हड़कंप - Parliament complex
नई दिल्ली। राजधानी में सेना भवन की तरफ से सोमवार को कुछ धमाकों की आवाज सुनाई पड़ने पर संसद परिसर में हड़कंप मच गया और सुरक्षाकर्मी अचानक हरकत में आ गए। 
करीब 12 बजे संसद के विजय चौक की तरफ स्थित मुख्य द्वार के पास सायरन बजने की आवाज सुनाई पड़ी। आवाज सुनते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने मुस्तैदी दिखाई और अपने हथियारों के साथ किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क हो गए।
 
साथ ही मुख्य द्वार के पास स्वचालित अवरोधक सक्रिय कर दिए गए ताकि किसी अवांछित वाहनों के प्रवेश को रोका जा सके, साथ ही सीआरपीएफ की गाड़ी भी मुख्य द्वार के पास तैनात हो गई और उसमें  सवार जवानों ने भी पोजीशन ले ली।
 
धमाके की आवाज सुनकर वहां चैनलों के पत्रकार और कैमरामैन भी तुरंत हरकत में आ गए और वे  मुख्य द्वार की तरफ भागे और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ करने लगे कि आखिर क्या हुआ और यह कैसी  आवाज है?
 
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि वे इसकी तहकीकात कर रहे हैं और उसके बाद ही इसके बारे में कुछ बता पाएंगे। उन्हें अलर्ट होने का निर्देश मिला है।
 
राज्यसभा के वर्तमान सांसद कल्पतरु दास के निधन के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी और राज्यसभा के कुछ सदस्य जब बाहर आए तो वे संसद परिसर में मची अफरा-तफरी को देखकर चौंक गए।
 
उन्होंने पत्रकारों और सुरक्षाकर्मियों से यह जानने की कोशिश की कि आखिर मामला क्या है? राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा और भाजपा के चंदन मित्रा भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी इस बारे में जानकारी ली। (वार्ता)