बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016 (12:32 IST)

संसद में महिषासुर पर महासंग्राम...

संसद में महिषासुर पर महासंग्राम... - Parliament
नई दिल्ली। संसद में शुक्रवार का दिन बेहद हंगामेदार रहने की आशंका है। विपक्ष जहां स्मृति ईरानी के महिषासुर संबंधी बयान पर उनसे माफी की मांग कर रहा है वहीं राजग सांसद चिदंबरम के अफजल गुरु पर दिए बयान से नाराज है।

* रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'देश की सीमाओं के लिहाज से सियाचीन बहुत संवेदनशील जगह है। अगर हम यहां अपने जवानों को रक्षा के लिए नहीं लगाएंगे तो दुश्मन इस पर कब्जा जमा सकते हैं।'
* बसपा सुप्रीमो मायावती की मांग पर सीताराम येचुरी ने कहा, 'बहनजी के साथ हमें भी जवाब चाहिए। जब तक हमें जवाब नहीं मिलेगा तब तक बिल पास नहीं होगा।'
* मां दुर्गा के बारे में कोई भी आपत्तिजनक बात करेगा तो हम उसको स्वीकार नहीं कर सकते हैं। सदन में दुर्गा मां का अपमान हुआ: सुखेन्दु शेखर राय
* स्मृति ने कहा कि मैं खुद मां दुर्गा की भक्त हूं।
* स्मृति ईरानी ने नहीं मांगी बयान पर माफी।
* पर्चे की भाषा सरकार की नहीं थी। 
* सफाई में स्मृति ने कहा कि मुझसे स्पष्टीकरण मांगा गया था इसलिए पर्चा पढ़ा।
* सभी दलों ने स्मृति से की माफी की मांग।
* कांग्रेस का सवाल, स्मृति ने विवादित पर्चा संसद में क्यों पढ़ा?
* स्मृति ने मां दुर्गा का अपमान किया : कांग्रेस
* राज्यसभा में कांग्रेस ने की स्मृति ईरानी से माफी की मांग।
* संसद की कार्यवाही शुरू।
* महिषासुर को शहीद मानते हैं उदित राज।




* भाजपा सांसद उदित राज ने महिषासुर को कहा दलितों का पूवर्ज।
* प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस से की माफी की मांग।
* अफजल गुरु पर चिदंबरम के बयान पर संसद में नोटिस।
* कांग्रेस ने स्मृति के बयान पर संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने की धमकी दी। 
* आज संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण।