शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 5 अगस्त 2015 (15:37 IST)

संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों का धरना

संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों का धरना - Parliament
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद बुधवार को भी निलंबन के खिलाफ काली पट्टी बांधकर संसद परिसर पहुंचे और धरना दिया। संसद से जुड़ी हर जानकारी...
* विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित।
* अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस सांसदों के निलंबन को गलत बताया।
* सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित।
* राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर किया हंगामा।
* जोरदार हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।  
* उपसभापति ने कहा, रेल मंत्री का बयान मान्य नहीं।
* मंत्री के बयान के दौरान भी सांसदों का हंगामा।
* बारिश के पानी की वजह से हुआ हादसा।
* राहत कार्य पहुंचाने का प्रयास किए जा रहे हैं।
* माचन नदी के पास पुलिया पर हादसा।
* हरदा में हुए दोहरे रेल हादसे पर संसद में रेल मंत्री का बयान, हादसे में 28 की मौत।
* सोनिया ने कहा कि गतिरोध समाप्त करने के लिए सरकार के किसी प्रस्ताव की उन्हें जानकारी नहीं है, धरना कल भी जारी रहेगा। 
* सपा, बसपा समेत संपूर्ण विपक्ष भी कांग्रेस के साथ, निलंबन समाप्त करने की मांग।

* लेफ्ट और जदयू के सांसद भी धरने में शामिल।
* काली पट्टी बांधकर संसद पहुंचे सांसद।
* 25 सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज भी कांग्रेस का धरना।