शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistani terrorist Sajjad Ahmad
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2015 (15:23 IST)

पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद के भाई की गुहार

पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद के भाई की गुहार - Pakistani terrorist Sajjad Ahmad
उधमपुर हमले के बाद हाल ही भी जम्मू और कश्मीर में पकड़े गए दूसरे पाकिस्तानी आतंकवादी अहमद सज्जाद को लेकर पाकिस्तान के एक युवक ने सज्जाद को अपना भाई बताया है और उससे बात करने की इच्छा जाहिर की।
 
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार सज्जाद के भाई ने कहा कि उन्हें उसकी गिरफ्तारी की खबर एक अखबार में छपी खबर से पता चली। आतंकवादी सज्जाद से पूछताछ के दौरान उसने अपने घर का नंबर अधिकारियों को बताया था। रविवार को सज्जाद के परिवार से बातचीत की कोशिश की गई तो उसके चाचा के बेटे असद ने फोन रिसीव किया। उसने बताया कि सज्जाद के पिता का नाम फैज बक्श है और वह मुजफ्फरगढ़ के रहने वाले हैं। 
 
असद ने बातचीत में बताया कि वह सज्जाद का भाई है। असद कराची में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। फोन पर हुई बातचीत में असद ने अपने चाचा और पिता फैज बख्श का नंबर भी दिया। 
 
आतंकवादी अहमद सज्जाद से हुई पूछताछ में उसने भी यही सब जानकारी दी कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ का रहने वाला है और उसके पिता का नाम फैज बख्श है।
 
असद ने बातचीत के दौरान बार बार अपने भाई से बात कराए जाने की इच्छा जाहिर की। उसने कहा कि भारत में सज्जाद की गिरफ्तारी के बाद से उसके माता पिता चिंतित है। असद ने यह भी बताया कि सज्जाद ने ढाई साल पहले घर छोड़ दिया था और तब से वह नहीं लौटा। हमें उसका अता पता नहीं था लेकिन हम यह जानकार दंग रह गए कि उसे भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 
लश्कर-ए-तोइबा का आतंकवादी सज्जाद कश्मीर में एक गुफा में मिला था। जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया वह रो रहा था। सेना के जवानों ने उत्तरी कश्मीर में एक मुठभेड़ के बाद उसे जिंदा पकड़ा था।