गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan, Sikh, Visa
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 मई 2015 (21:22 IST)

पाकिस्तान का सिख श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार

पाकिस्तान का सिख श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार - Pakistan, Sikh, Visa
नई दिल्ली। पाकिस्तान उच्चायोग ने 150 सिख श्रद्धालुओं का वीजा आवेदन खारिज कर दिया है। ये लोग पांचवें गुरू अर्जन देव के शहीदी दिवस के अवसर पर पाकिस्तान जाना चाहते थे।
 
शहीदी दिवस मनाए जाने की तिथियों में फर्क के कारण वीजा आवेदन रद्द किए गए हैं। एसजीपीसी चाहता था कि सिख श्रद्धालुओं को आज (22 मई) का वीजा दिया जाए जबकि पाकिस्तान का कहना था कि वह 16 जून का वीजा देगा क्योंकि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति उसी दिन शहीदी दिवस मना रही है।
 
एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने बताया, ‘हम सिख श्रद्धालुओं के पाकिस्तान जाने हेतु 22 मई का वीजा चाहते थे, जब एसजीपीसी गुरु अर्जन देव का शहीदी दिवस मना रहा है, जबकि पाकिस्तान सरकार का कहना है कि वह 16 जून को मना रहे हैं और उसी दिन के लिए वीजा मिलेगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम अपनी सिख परंपराओं के अनुसार मनाएंगे, न कि पाकिस्तान के अनुसार। यह सिखों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है।’ संपर्क करने पर पाकिस्तान उच्चायोग के सूत्रों ने बताया कि मिशन ने वीजा देने से इनकार नहीं किया है और उन्हें आठ से 17 जून के बीच का समय दिया गया है। वीजा उसी दौरान जारी होंगे। (भाषा)