गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan on indian army surgical attack
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (13:49 IST)

पाकिस्तान ने भी माना हमला हुआ

पाकिस्तान ने भी माना हमला हुआ - Pakistan on indian army surgical attack
भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान ने भी माना कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पांच जगह हमला हुआ है। हालांकि पाक इस बात से इनकार कर रहा है कि भारतीय सेना ने सीमा में घुसकर कार्रवाई की है। 
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह तो माना है कि पीओके में हमला हुआ है, लेकिन वे इस बात से इनकार करते हैं कि पाक सीमा में घुसकर यह कार्रवाई की गई है। पाक की ओर से इस बात की भी पुष्टि हुई है कि उसके 2 सैनिक मारे गए हैं और 9 घायल हुए हैं। 
 
हालांकि आसिफ ने टीवी चैनलों पर कहा कि यदि आगे ऐसा कुछ हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे। पाकिस्तानी प्रधानंमत्री नवाज शरीफ ने भी कहा है कि हमारी शांति को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाए। इस बीच, शरीफ ने रक्षामंत्री आसिफ को भी तलब किया है। 
 
शरीफ ने हमले की निंदा की : शरीफ ने नियंत्रण रेखा के निकट भारत द्वारा बिना उकसावे के किए गए खुले हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उसकी संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाले हर ‘नापाक मंसूबे’ को नाकाम कर सकता है।
ये भी पढ़ें
गांधी जयंती विशेष : गांधी और गुरुदेव के बीच खूब होता था हास-परिहास