शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan High commissioner shameful statement
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 26 जून 2016 (09:49 IST)

पंपोर में आठ भारतीय जवान शहीद, पाक उच्चायुक्त बोले- इफ्तार का आनंद लो...

पंपोर में आठ भारतीय जवान शहीद, पाक उच्चायुक्त बोले- इफ्तार का आनंद लो... - Pakistan High commissioner shameful statement
नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पंपोर हमले में शहीद हुए आठ जवानों के प्रति संवेदनहीन और शर्मनाक रवैया अपनाते हुए कहा- 'यह रमजान का महीना है, अभी इफ्तार की पार्टी है उस पर बात कीजिए और पार्टी का आनंद लीजिए।'
 
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग परिसर में आयोजित इफ्तार पार्टी में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'हमारी नीति दुनिया भर में शांति और सौहार्द्र स्थापित करने की है और भारत के लिए भी हमारी यही नीति है। इसका सार और भाव एक ही है। हम भारत के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं, उसी सोच पर और हम शांतिपूर्वक साथ रहें।' 
 
उल्लेखनीय है कि आतंकियों ने शनिवार को श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को एक बार फिर निशाना बनाते हुए इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की यात्री बस पर भीषण हमला करके 8 जवानों को मौत के घाट उतार दिया। बीस अन्य जख्मी हैं जिनमें से कइयों की दशा नाजुक है। हमलावर दो आतंकी भी मारे गए हैं जबकि दो भागने में कामयाब रहे हैं।
 
श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र पंपोर में शनिवार शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया, इस हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में जांबाजों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया।
 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की छ: बसों का काफिला जवानों को लेकर जा रहा था, इसी दौरान पंपोर इलाके में घात लगाकर आतंकियों ने हमला किया। हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए जबकि करीब 20 अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों का इलाज बेस अस्पताल में जारी है।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा, विधायकों समेत मनीष सिसोदिया ‍‍हिरासत में...