गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. One rupee
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 30 जुलाई 2015 (22:17 IST)

सरकार छापेगी 1 रुपए के 15 करोड़ नोट

सरकार छापेगी 1 रुपए के 15 करोड़ नोट - One rupee
नई दिल्ली। सरकार ने एक जनवरी 2015 से हर साल एक रुपए के 15 करोड़ नोट छापने की योजना बनाई है। संसद को गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, सरकार ने मुद्रांकन कानून के तहत 15 दिसंबर 2014 को सरकारी राजपत्र में अधिसूचना जारी की है कि वह एक जनवरी 2015 से एक रुपए का नोट छापना शुरू करेगी। इसके मुताबिक सरकार ने हर साल एक रुपए के 15 करोड़ नोट छापने का फैसला किया है।
 
सिन्हा ने अपने उत्तर में यह भी कहा कि छपाई की ऊंची लागत को देखते हुए रिजर्व बैंक ने एक रुपए, दो रुपए और पांच रुपए के नोटों का प्रकाशन रोक दिया था। सिन्हा ने कहा, फिलहाल दो और पांच रुपए के नोट छापने का कोई प्रस्ताव नहीं है। (भाषा)