शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. one more MLA supports CM Parrikar in GOA
Written By
Last Updated :पणजी , बुधवार, 15 मार्च 2017 (07:36 IST)

शक्ति परीक्षण से पहले पर्रिकर को एक और निर्दलीय का समर्थन

शक्ति परीक्षण से पहले पर्रिकर को एक और निर्दलीय का समर्थन - one more MLA supports CM Parrikar in GOA
पणजी। गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से उच्चतम न्यायालय द्वारा मंगलवार को बहुमत साबित करने के लिए कहे जाने के बाद एक और निर्दलीय विधायक ने इस गठबंधन सरकार का समर्थन किया। इससे सत्तापक्ष के कुल विधायकों की संख्या 22 हो गई।
 
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, 'पिछले दो दिनों से इसे लेकर अटकल थी कि क्या भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा है और आज हमारे पास 22 विधायक हैं।'
 
एक सवाल के जवाब में पर्रिकर ने कहा कि एक और निर्दलीय विधायक ने सरकार का समर्थन किया है और अब उनके पास 40 सदस्यीय विधानसभा में 22 विधायक हो गए हैं। निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे और गोविंद गावडे पहले ही भाजपा नीत सरकार का समर्थन कर चुके हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शहीद की पत्नी को मिले दो अनाम खत