मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Obama in India
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन/नई दिल्ली , रविवार, 25 जनवरी 2015 (18:23 IST)

ओबामा के साथ नरेंद्र मोदी की अ‍च्छी केमेस्ट्री

ओबामा के साथ नरेंद्र मोदी की अ‍च्छी केमेस्ट्री - Obama in India
वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर तीन दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरी और बराक ओबामा की दोस्ती गहरी है। हम दोनों के बीच जो बातें होती हैं, उसे परदे में ही रहने दें। वैसे हम दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री बन गई है। हम अन्य विषयों के अलावा गप्प मारते हैं..हंसी मजाक भी करते हैं। 
 
मोदी ने कहा कि 6 साल पहले जो परमाणु करार हुआ था, उसके नतीजे अब देखने को मिल रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच हॉटलाइन रहेगी। ओबामा की दिल्ली यात्रा से जुड़ी हर जानकारी...


राष्ट्रपति ओबामा ने कहा...
* मंगलवार को भारत में रेडियो पर मन की बात में  लोगों से बातचीत का इंतजार।
* संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका बढ़ाने का ध्यान रखेंगे।
* आर्थिक सुधारों में भारत का सहयोग जारी रखेंगे।
* भारत अमेरिका का कारोबार 100 करोड़ डॉलर तक पहुंचाना हैं।
* अफगानिस्तान में भारत का रोल अहम।
* पर्यावरण बदलाव को लेकर नई कोशिशें जरूरी।
* हमें मिलकर लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना है।
* रक्षा क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर हमारी बातचीत हुई।
* भारत के साथ व्यापारिक संबंधों की रफ्तार बढ़ेगी।
* हम भारत अमेरिका के रिश्तों को नई ऊचांइयों पर ले जाना चाहते हैं।
* हम परमाणु करार पर अमल की और आगे बढ़ें।
* दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध।
* दोनों देशों के बीच मुलाकात का दौर जारी रहेगा।
* हमारे आपसी संबंधों को और मजबूती मिलेगी।
* आज हमने दो ऐसे मुद्दों पर सहमति में सफलता हासिल की है, जो हमारे असैन्य परमाणु सहयोग को आगे बढ़ाने की क्षमता रखते हैं। हम इसके पूर्ण कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं
* भारत के साथ गहरे होते रिश्ते हमारे प्रशासन की विदेश नीति की एक शीर्ष प्राथमिकता रहेगी
* अफगानिस्तान के लोगों के लिए हम मजबूत और विश्वसनीय भागीदार होने वाले हैं
* यूक्रेन के संदर्भ में ओबामा ने कहा, हम रूस को कमजोर करना या उसकी अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करना नहीं चाहते, लेकिन साथ ही कोई बड़ा देश छोटे देश को धमकाए नहीं..रूस से हमारा सैन्य टकराव का कोई इरादा नहीं है
* बराक ओबामा ने कहा भारत और अमेरिका नैसर्गिक भागीदार हैं । हमने ठोस प्रगति की है
* 21वीं सदी में अमेरिका की सफलता के लिए भारत से दोस्ती महत्वपूर्ण
* हम भारत आकर काफी रोमांचित है।
* शानदार स्वागत के लिए मोदीजी का शुक्रिया।
* ओबामा ने भारत न्योते के लिए धन्यवाद दिया।
* भारत में वापस आकर अच्छा लग रहा है।
* ओबामा ने हिंदी में नमस्ते कहकर बात की शुरुआत की। 

पीएम मोदी ने कहा...

* एशिया में  शांति, सुरक्षा बढ़ाने पर बात हुई।
* रक्षा के क्षेत्र में, समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में हम सहयोग बढ़ाएंगे।
* आतंकी गुटों पर कार्यवाही को लेकर कोई मतभेद नहीं।
* हम मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे।
* परमाणु करार के व्यावसायिक नतीजे अब दिखेंगे।
* सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में मिलकर काम  करेंगे।
* भारत और अमेरिका के बीच प्राकृतिक रिश्ता है।
* अकेले में जो बातें होती हैं, उन्हें पर्दे में ही रहने दें
* भारत स्वतंत्र देश है और उसपर किसी देश या व्यक्ति का दबाव नहीं है
* ओबामा ने मुझे भरोसा दिलाया है कि अमेरिका चार बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण समूहों में भारत को पूर्ण सदस्यता दिलाने की दिशा में मजबूत प्रयास करेगा
* मोदी ने कहा हमने मेरे और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच तथा हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच हॉटलाइन स्थापित करने का फैसला किया
* हमने अपने रक्षा सहयोग समझौते के नवीकरण का फैसला किया है ताकि आतंकवाद विरोधी सहयोग को और बढ़ाया जा सके
* भारत और अमेरिका के बीच परमाणु करार के व्यवसायिक नतीजे अब दिखना शुरू होंगे
* भारत और अमेरिका मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करेंगे । इस दौरान आतंकी गुटों के बीच कोई भेद भाव नहीं किया जाएगा
* भारत और अमेरिका ने बढ़ते रक्षा रिश्तों को नए स्तर पर ले जाने का फैसला किया है
* भारत और अमेरिका के बीच ‘नैसर्गिक वैश्विक भागीदारी’ है 
* राष्ट्रपति रहते ओबामा का दूसरी बार भारत आना काफी अहमियत रखता है।
* ओबामा का गणतंत्र दिवस पर मेहमान बनना खास।


* मोदी और ओबामा की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू।
* भारत और अमेरिका में द्विपक्षीय बातचीत खत्म, प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में।
* सुत्रों के हवाले से खबर, भारत और अमेरिका में असैन्य परमाणु करार पर लगभग सहमति।

* संभवत: साढ़े चार बजे होगी मोदी और ओबामा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस।
*  भारत और अमेरिका में फिर शुरू हुई बातचीत।
* 10 मिनट तक लॉन में दोनों नेताओं ने की बात।
* हैदराबाद हाउस में मोदी ने पिलाई ओबामा को चाय।
* हैदराबाद हाउस के लॉन में मोदी ने ओबामा से अकेले में बात की।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जिसमें काफी समय से रूके पड़े असैन्य परमाणु करार से संबंधित बाधाओं को दूर करने के साथ रक्षा, कारोबार, वाणिज्य और जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में संबंधों को आगे बढ़ाना शामिल है।
* अधिकारियों ने बताया कि परमाणु मुद्दे पर प्रगति हुई है और भारत इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अमेरिका के साथ मिलकर प्रभावी ढंग से काम करने को आशान्वित है।
* भारत की जवाबदेही से जुड़ा कानून आपूर्तिकर्ता को परमाणु दुर्घटना की स्थिति में सीधे जवाबदेह ठहराता है जबकि फ्रांस और अमेरिका ने भारत से वैश्विक मापदंडों का पालन करने को कहा है जिसके तहत प्राथमिक जवाबदेही परिचालक की बनती है।
* पीएम मोदी ने ओबामा को भेंट के संविधान सभा के दस्तावेज।
* हैदराबाद हाउस में मिले मोदी और ओबामा।
* हैदराबाद हाउस पहुंचे ओबामा, कुछ ही देर में मोदी से मिलेंगे।
 
 

* दोनों नेताओं की बातचीत में होंगे बड़े फैसले।
* कुछ ही देर में हैदराबाद हाउस में मोदी से मिलेंगे ओबामा।
* अमेरिकी राष्ट्रपति ने रौंपा पीपल का पौधा।
* ओबामा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि। 
* राजघाट पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा।
* राष्ट्रपति भवन से राजघाट के लिए निकले ओबामा।
* गणतंत्र दिवस पर मेहमान बनने पर ओबामा ने कहा, यहां आकर काफी गर्व हो रहा है।
* ओबामा ने हाथ जोड़कर दिया धन्यवाद।
* राष्ट्रपति भवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया बराक ओबामा का स्वागत।

* राष्ट्रपति भवन मेंओबामा के सम्मान में दी गई 21 तोपों की सलामी।
* राष्ट्रपति भवन पहुंचे ओबामा।
* राष्ट्रपति भवन में ओबामा को दिया जाएगा गॉड ऑफ ऑनर।
* राष्ट्रपति भवन के लिए निकले बराक ओबामा।
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले नरेन्द्र मोदी।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
* कुछ ही देर में राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे ओबामा।
* राजघाट पर पीपल का पेड़ लगाएंगे ओबामा।
* व्हाइट हाउस ने ट्वीट कर कहा, जय हिंद...


* दिल्ली एयरपोर्ट से होटल आईटीसी मौर्य पहुंचे बराक ओबामा।
* मोदी और ओबामा परमाणु एवं रक्षा सहित रणनीतिक मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे।
* कल गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने जा रहे ओबामा भारत की दो बार यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।
* मोदी ने मिशेल ओबामा का भी हाथ मिलाकर स्वागत किया।
* गले मिलकर गर्मजोशी से मोदी ने किया स्वागत।
* भारत पहुंचे ओबामा, मोदी ने की आगवानी।
* पालम एयरपोर्ट पर उतरा ओबामा का विमान।
* भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, मोदी भी अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे।
*  प्रोटोकॉल तोड़कर पालम एयरपोर्ट जाएंगे मोदी।
* कुछ ही देर में दिल्ली पहुंचेंगे ओबामा, एयरपोर्ट पर मोदी करेंगे ओबामा की आगवानी।




* थोड़ी देर में भारत पहुंचेंगे बराक ओबामा।
* शनिवार शाम 5.20 बजे (भारतीय समयानुसार) एंड्रयूज एयरफोर्स बेस से रवाना हुए।
* ओबामा को भारत लेकर आ रहा राष्ट्रपति का विमान ‘एयर फोर्स वन’ ईंधन लेने के लिए जर्मनी के रैमस्टीन में रात 11.30 बजे कुछ देर के लिए रुका।
* जर्मनी से चल कर ओबामा का विमान रविवार सुबह करीब 10 बजे दिल्ली के पालम स्थित एयरफोर्स के हवाई अड्डे पर उतरेगा।
* उनके भारत प्रवास के दौरान दोनों देश जलवायु परिवर्तन, रक्षा व आर्थिक सहयोग क्षेत्रों में प्रगति का प्रयास करेंगे।
* उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है, जिसमें उच्च अधिकारी, मंत्रिमंडल के कई सदस्य, प्रभावशाली कारोबारी नेता और नैंसी पेलोसी सहित कई अमेरिकी सांसद शामिल हैं।
* ओबामा का हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अगवानी करेंगे। इसके बाद ओबामा को सीधे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनका आधिकारिक स्वागत करेंगे।
* इसके बाद वह राजघाट जाएंगे, जहां महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बाद में पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
* रविवार दोपहर में ओबामा नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लंच करेंगे।
* इसके बाद वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ ‘वॉक द टॉक’ (टहलते हुए वार्ता) में हिस्सा लेंगे। बाद में ओबामा और मोदी हैदराबाद हाउस में प्रेस के सामने संयुक्त बयान जारी करेंगे।