गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Noteban, digital transactions
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (20:31 IST)

नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन 1,000 प्रतिशत बढ़ा : प्रसाद

नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन 1,000 प्रतिशत बढ़ा : प्रसाद - Noteban, digital transactions
नई दिल्ली। विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 8  नवंबर के बाद से डिजिटल लेनदेन में 400 से 1,000 का प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 8 नवंबर को सरकार ने 500 और 1,000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी।
लोगों को डिजिटल भुगतान के बारे में शिक्षित करने के लिए एक नए टीवी चैनल तथा वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा कि आठ नवंबर के बाद से डिजिटल भुगतान 400 से 1,000 प्रतिशत बढ़ा है। इन आंकड़ों में मास्टर और वीजा कार्ड के जरिए किया गया लेन-देन शामिल नहीं है।

मंत्री ने फ्री टू एयर चैनल डिजिशाला का शुभारंभ किया है जो दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। साथ ही लोगों को डिजिटल भुगतान के बारे में शिक्षित करने के लिए ‘कैशलेस इंडिया’ वेबसाइट भी शुरू की गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्लेन का 95 साल की उम्र में निधन