शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Note
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अगस्त 2015 (17:16 IST)

सावधान! गड्‍डी में भी कम हो सकते हैं नोट (वीडियो)

सावधान! गड्‍डी में भी कम हो सकते हैं नोट (वीडियो) - Note
अक्सर लोग बैंक में रुपए निकालते समय या फिर पैसों का लेन-देन करते समय नोट की गड्‍डी पर पर बैंक की सील हो तो उसे बिना गिने रख लेते हैं, लेकिन ऐसी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है।
 
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि गड्‍डी में बिना सील निकाले या फाड़े नोट निकाले जा सकते हैं। इस वीडियो को बताने के पीछे हमारा यह उद्देश्य है कि लोग नोट की गड्‍डी लेते समय उसकी पूरी तरह से गिनती कर लें और पूरी राशि होने पर ही कांउटर छोड़ें। अन्यथा आपको जितने बड़े नोटों की गड्‍डी होगी, उतना ही बड़ा नुकसान भी हो सकता है। 
 
(Video courtesy : youtube)