शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, ATM, Indian currency ban, Indian Bank
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (23:09 IST)

वेतन निकालने के लिए बैंकों में जुटेगी भारी भीड़, एटीएम अभी भी खाली

वेतन निकालने के लिए बैंकों में जुटेगी भारी भीड़, एटीएम अभी भी खाली - Notbandi, ATM, Indian currency ban, Indian Bank
नई दिल्ली। देशभर में बैंक शाखाओं के बाहर अगले एक-दो दिन में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसकी वजह है कि वेतन का दिन नजदीक आ रहा है और लोग पैसा निकालने के लिए बैंकों में जुटेंगे, वहीं नोटबंदी के 21 दिन बाद भी आज एटीएम खाली हैं। 
केंद्र और राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के खातों में एक दिसंबर को वेतन का पैसा डालेंगी। साथ ही पेंशनभोगियों के खातों में भी इसी दिन पैसा आएगा। अकेले केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 50 लाख है, वहीं पेंशनभोगियों की संख्या 58 लाख है।
 
बैंक अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने गैर राजपत्रित कर्मचारियों को पिछले सप्ताह वेतन में से 10,000 रुपए अग्रिम में दिए हैं जिससे कुछ राहत की उम्मीद है। बैंकों में नकदी की कमी है, एटीएम खाली हैं। ऐसे में बैंकरों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में उन्हें भारी भीड़ से निपटना होगा। कई बैंकों ने रिजर्व बैंक से दिसंबर के शुरुआती कुछ दिनों में अतिरिक्त नकदी उपलब्ध कराने को कहा है।
 
सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 का नोट बंद करने की घोषणा की थी। उसके बाद से लोग पहले ही एटीएम और बैंकों की लाइन में लगकर परेशान हो चुके हैं। केनरा बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंकों ने वेतन के दिन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य कदम उठाए हैं।
 
बड़ी संख्या में एटीएम को नए नोटों के लिए व्यवस्थित किया गया है। उसके बावजूद करीब 70 प्रतिशत एटीएम खाली हैं। लोग छुट्टे की समस्या से भी जूझ रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर एटीएम से 2000 का नोट निकल रहा है। 
 
नोटबंदी के 21 दिन बाद छोटे व्यापारियों, ट्रक ऑपरेटरों और निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रबी फसल की बुवाई की वजह से सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है जिससे शहरी केंद्रों में नकदी की कमी हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
700 करोड़ के घोटाले में हर्षद मेहता का भाई दोषी