शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitish Kumar
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अगस्त 2015 (12:31 IST)

नीतीश की मोदी को चिट्ठी, पढ़िए क्या लिखा...

नीतीश की मोदी को चिट्ठी, पढ़िए क्या लिखा... - Nitish Kumar
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुली चिट्ठी लिखी है और उस चिट्ठी को ट्विटर पर पोस्ट भी किया है। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पत्र अंग्रेजी में लिखा है। 
इस पत्र में नीतीश कुमार ने लिखा है कि अपने मुजफ्फपुर दौरे के दौरान अपने मेरे डीएनए को लेकर जो कमेंट किया है, उससे मैं और बिहार की जनता काफी आहत हुई है। चूंकि आप फिर बिहार आने वाले हैं, इसलिए मैं उन लोगों की तरफ से आपको यह पत्र लिख रहा हूं, जो आपके बयान से आहत हुए हैं।
 
 
ऐसा नहीं है कि पहली बार हमारे ऊपर इस तरह का व्यंग्य किया गया हो। इसके पहले आपके कैबिनेट सहयोगी नितिन गडकरी ने बयान दिया था कि जातिवाद बिहार के डीएनए में है। मैं आपको यह याद दिलाना चाहता हूं कि यह वही बिहार है, जहां के लोगों ने आप में अपना विश्वास जताया और आपको इतना वोट दिया कि आप आज प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच पाए। 
 
यही नहीं, बिहार ने देश को कई महान विभूतियां भी दी हैं। ऐसे में अगर बिहार वासियों का इस कदर अपमान होगा, तो आपके प्रति बिहारवासियों ने जो विश्वास जताया है, वह तो कमजोर होगा ही आपके नेतृत्वक्षमता पर भी सवाल खड़े होंगे।
 
मैं बिहार का बेटा हूं और मेरा डीएनए वही है, जो बिहारवासियों का है। मोदीजी जैसा की आप जानते हैं, मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी थे और मां गृहिणी। मैं बिहार के गांव में एक गरीब परिवार में पैदा हूं। अपने सार्वजनिक जीवन के 40 वर्षों में मैंने जनता की सेवा की और उनकी उन्नति के लिए कार्य किया। मैंने महात्मा गांधी, जेपी और लोहियाजी के आदर्शों पर चलने की कोशिश की है।
 
मेरी आपसे यह गुजारिश है कि कृपया आप अपने उन शब्दों को वापस लें, जिनसे मेरे प्रदेश के लोग आहत हैं और उनकी गरिमा को चोट पहुंची है। आपके ऐसा करने से लोगों का आपमें विश्वास बढ़ेगा, साथ ही आपकी लोकप्रियता और आपका कद भी लोगों में बढ़ेगा। (एजेंसियां)