गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA, Madhya Pradesh, train blasts
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2017 (15:49 IST)

एनआईए की टीम ट्रेन विस्फोट मामले की जांच के लिए मध्यप्रदेश पहुंची

एनआईए की टीम ट्रेन विस्फोट मामले की जांच के लिए मध्यप्रदेश पहुंची - NIA, Madhya Pradesh, train blasts
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का दल मध्यप्रदेश में मंगलवार को ट्रेन में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए बुधवार को भोपाल पहुंच गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारी भोपाल से 60 किलोमीटर दूर शाजापुर जिले के जबरी रेलवे स्टेशन के निकट हुए विस्फोट स्थल पर जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एनआईए अधिकारी मध्यप्रदेश पुलिस से बातचीत करके यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि उन्हें मिले सुराग विस्फोट के आतंकवादी हमला होने की पुष्टि करते हैं अथवा नहीं? मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कहा था कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि यह विस्फोट आतंकवादी हमला है और घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
 
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार को विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। मध्यप्रदेश के महानिरीक्षक (खुफिया) मकरंद देऊस्कर ने कहा था कि आईईडी के जरिए विस्फोट किया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
काबुल में सैन्य अस्पताल पर आतंकी हमला, 30 की मौत