मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. new york times is upset to the yogi by becoming up cm
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 मार्च 2017 (07:58 IST)

योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने पर भड़का न्यूयॉर्क टाइम्स, मोदी को कोसा

योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने पर भड़का न्यूयॉर्क टाइम्स, मोदी को कोसा - new york times is upset to the yogi by becoming up cm
नई दिल्ली। भारत ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के संपादकीय में आदित्यनाथ योगी को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद की आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। भारत ने कहा कि इस तरह की चीज लिखने से अखबार की समझ पर 'सवाल' उठता है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने कहा, 'सभी संपादकीय या विचार विषयपरक होता है। यह मामला भी ऐसा ही है। वास्तविक लोकतांत्रिक तरीकों के फैसले पर संदेह करने की समझ से सवाल उठता है।'
 
एनवाईटी ने आलोचनात्मक संपादकीय में शीर्षक 'हिंदू अतिवादी को मोदी का जोखिमपूर्ण आलिंगन' में कहा गया कि 2014 में जब से मोदी चुने गए आर्थिक प्रगति और विकास के धर्मनिरपेक्ष लक्ष्यों को बढ़ावा देकर बचकर चलते हुए अपनी पार्टी के कट्टरवादी हिंदू आधार को तुष्ट करते रहे हैं।
 
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने संपादकीय के शीर्षक में ही लिखा है कि मोदी हिंदू कट्टरपंथियों के भरोसे चल रहे हैं। उसका कहना है कि आदित्यनाथ योगी धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए स्तब्धकारी है।
 
संपादकीय के मुताबिक वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कट्टरपंथी हिंदुओं को लुभाना शुरू कर दिया है। साथ ही वह विकास और आर्थिक बढ़ोतरी के धर्मनिरपेक्ष लक्ष्यों की भी जमकर पैरवी की है। इस संपादकीय पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई टिप्पणी नहीं आई हैं।
 
संपादकीय के अनुसार चिंता इस बात की है मोदी ने देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा को मौन स्वीकृति दे दी है। इससे साफ है कि आगामी 2019 के चुनाव में भी चुनावी गणित बैठानी शुरू हो जाएगी। 
ये भी पढ़ें
भगोड़े विजय माल्या पर कसा शिकंजा, प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन की मंजूरी