शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nepal earthquake
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (18:24 IST)

भूकंप पीड़ितों को लोकसभा सदस्य देंगे 1 माह का वेतन

भूकंप पीड़ितों को लोकसभा सदस्य देंगे 1 माह का वेतन - Nepal earthquake
नई दिल्ली। नेपाल और भारत में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य के वास्ते अपने एक माह का वेतन देने को सहमत होने वाले लोकसभा सदस्यों से धन का योगदान प्रधानमंत्री राहत कोष में करने को कहा गया है।
 
आज लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदस्य एक माह का वेतन राहत कार्यो के लिए देंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि सभी लोग सहमत हो गए हैं, इसलिए किसी प्रस्ताव की जरूरत नहीं है।
 
वेंकैया ने कहा, मैं इस बारे में सभी सदस्यों को लिखूंगा। उन्होंने कहा कि एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की जरूरत इसलिए है क्योंकि धन दूसरे देश में भेजा जाएगा।
 
गौरतलब है कि शनिवार को 7.9 तीव्रता के भूकंप से नेपाल गंभीर रूप से प्रभावित हुआ और काफी मात्रा में जनधन की क्षति हुई। भारत के कुछ हिस्सों में भी इसके कारण जान-माल का नुकसान हुआ। (भाषा)