शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NDRF dog squad
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (16:06 IST)

प्राकृतिक आपदा में मदद करेंगे एनडीआरएफ के कुत्ते

प्राकृतिक  आपदा में मदद करेंगे एनडीआरएफ के कुत्ते - NDRF dog squad
नई दिल्ली। भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) अपने कर्मियों की मदद के लिए 162 कुत्तों का एक दस्ता तैयार कर रहा है। पहली बार इस प्रकार की पहल की गई है।
 
उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और चेन्नई में आई बाढ़ एवं पिछले साल नेपाल में आए भूकंप के बाद बचाव अभियान में शामिल रही एनडीआरएफ ने इस कार्य को ‘मिशन मोड’ में शुरू किया है। एनडीआरएफ अपने अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू (यूएसएआर) कार्यों के लिए 162 कुत्तों को प्रशिक्षित कर रहा है।
 
एनडीआरएफ के निदेशक जनरल ओपी सिंह ने बताया कि आमतौर पर जो कुत्ते पुलिस में रहते हैं और जो ट्रैकर कुत्ते होते हैं, उनसे ये अलग हैं। इनके पास मलबे में सूंघकर यह पहचान लेने की क्षमता है कि उसके नीचे कोई दबा है।
 
डीजी ने कहा कि चूंकि इस दिशा में एनडीआरएफ की जरूरत बहुत व्यापक है, ऐसे में उसने खुद से इन विशेष श्रेणी के कुत्तों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी ली है। इन लैब्रोडोर और जर्मन शेफर्ड कुत्तों को प्रशिक्षित करने के लिए एनडीआरएफ ने 5 स्थानों को चिह्नित किया है। (भाषा)