मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Singh Sidhu, BJP Rajya Sabha membership
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (00:22 IST)

भाजपा ने कहा, सिद्धू से बात की जाएगी

भाजपा ने कहा, सिद्धू से बात की जाएगी - Navjot Singh Sidhu, BJP Rajya Sabha membership
नई दिल्ली। राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि वह क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इस सितारे से बातचीत करेगी। 
         
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि हम उनसे बात करेंगे कि आखिर उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। गोयल ने सिद्धू के इस्तीफे की खबर पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें भी केवल इतनी ही सूचना मिली है। 
         
कुछ समाचार टेलीविजन चैनलों ने सिद्धू द्वारा कथित तौर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लिखे गए उस पत्र की प्रतियां प्रदर्शित की हैं, जिनमें सिद्धू ने पंजाब में कोई भूमिका नहीं दिए जाने पर असंतोष जताया है। 
         
इस बीच आप के पंजाब मामलों के संयोजक सरदार सुच्चा सिंह छोटेपुर ने ट्वीट करके कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू आप से जुड़ने का बहुत-बहुत स्वागत।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मप्र में कॉलेजों में प्रवेश व्यवस्था 21 जुलाई से 2 अगस्त तक