गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National News, Mother Teresa
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (21:04 IST)

सोनिया ने की मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने की तारीफ

सोनिया ने की मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने की तारीफ - National News, Mother Teresa
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी चार सितंबर को मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने की आज तारीफ की और कहा कि यदि उनकी तबीयत खराब नहीं होती तो वह वेटिकन में आयोजित होने वाले इस पवित्र समारोह में शामिल होतीं।
एक पत्र लिखकर सोनिया ने मदर टेरेसा के कार्यों को मान्यता देने के लिए पोप फ्रांसिस का शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘यह उस महिला को श्रद्धांजलि है जो असीम अनुकंपा, करूणा और कृपा की मूर्त रूप थी।’सोनिया ने कहा कि कैथलिक समुदाय के हमारे दो करोड़ लोगों सहित भारत के हर नागरिक को मदर टेरेसा की आत्मा, उद्देश्य की शुद्धता और मानवता की सेवा के जरिए ईश्वर की उनकी सेवा को मान्यता दिए जाने पर गर्व एवं प्रसन्नता है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने के लिए आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम सभी भारतीयों के लिए इस बात का शुक्रिया अदा करने का अवसर है कि उन्होंने भारत में गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करते हुए अपनी जिंदगी बिताई।
 
सोनिया ने कहा कि मदर टेरेसा भारत की उन सम्मानित और सराही जाने वाली हस्तियों में से एक हैं, जिन्हें देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मारग्रेट आल्वा और लुजिन्हो फलेरो वेटिकन में चार सितंबर को होने वाले समारोह में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। चार सितंबर को पोप फ्रांसिस कोलकाता की मदर टेरेसा को ‘संत’ घोषित करेंगे। (भाषा)