बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National news, Asha Kumari, Punjab Congress, Punjab Congress incharge
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 26 जून 2016 (23:49 IST)

आशा कुमारी बनीं कांग्रेस की पंजाब प्रभारी

आशा कुमारी बनीं कांग्रेस की पंजाब प्रभारी - National news, Asha Kumari, Punjab Congress, Punjab Congress incharge
नई दिल्ली। कांग्रेस ने भूमि घोटाले की आरोपी हिमाचल प्रदेश की विधायक आशा कुमारी को पंजाब का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है। वे हिमाचल प्रदेश में डलहौजी से विधायक हैं और राज्य सरकार में शिक्षामंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं।
       
श्रीमती आशा कुमारी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की जगह पार्टी प्रभारी बनाया गया है। शकील अहमद की जगह पंजाब के प्रभारी नियुक्त हुए कमलनाथ ने तीन दिन के भीतर 15 जून को पद से इस्तीफा दे दिया था। उन पर 1984 के सिख दंगों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने उनके प्रभारी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की थी।
        
श्रीमती आशा कुमारी अखिल भारतीय कांग्रेस में सचिव हैं। वे हिमाचल प्रदेश में डलहौजी से विधायक हैं और राज्य सरकार में शिक्षामंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं। उन पर कई बीघा वन भूमि कब्जाने का आरोप है। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भविष्य की सूचना देते ये पक्षी, जानिए 10 मान्यताएं