बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National News, Amit Shah, Barack Obama, BJP, Uttar Pradesh government
Written By
Last Modified: बाराबंकी , सोमवार, 27 जून 2016 (18:10 IST)

अमित शाह ने पूछा...तो क्या यूपी में लॉ एंड ऑर्डर ओबामा देखेंगे?

अमित शाह ने पूछा...तो क्या यूपी में लॉ एंड ऑर्डर ओबामा देखेंगे? - National News, Amit Shah, Barack Obama, BJP, Uttar Pradesh government
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में  रैली की। इस दौरान शाह अखिलेश सरकार पर जमकर बरसे। शाह ने कथित पलायन को लेकर  भी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री काम  कर रहे हैं।
शाह ने कहा कि यूपी में बड़े लेवल पर पलायन हो रहा है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश से पूर्वी  उत्तरप्रदेश तक पलायन हो रहा है। वो कहते हैं ये कम्युनल नहीं है, ये लॉ एंड ऑर्डर की समस्या है,  तो लॉ एंड ऑर्डर संभालना किसकी जिम्मेदारी है? ओबामा आकर देखेंगे?
 
इन्होंने नया कर दिया है कि लॉ और ऑर्डर करो, घूस लो और ऑर्डर दे दो। आज आप किसी  स्टेशन पर कंप्लेंट दर्ज करवाने जाते हैं तो आपसे आपकी जाति, समुदाय पूछा जाता है या  नहीं? लैपटॉप भी बस एक जाति के लोगों को दिया जाता है। अभी-अभी चाचाजी ने मुख्तार  अंसारी की पार्टी का विलय कर लिया तो भतीजे को बुरा लग गया। यूपी की जनता जान चुकी  है कि ये नाटक है।
 
उन्होंने कहा कि मु्‍ख्‍तार अंसारी का नाटक करते हो, अतीक अहमद का क्या करोगे? ये पार्टी  ऐसे ही लोगों से भरी पड़ी है। निकाल दोगे तो पार्टी में कौन बचेगा। शाह ने सपा पर हमला  करते हुए कहा कि हर स्टेट में एक मुख्यमंत्री होता है, लेकिन यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हैं।  
 
एक अखिलेश, दूसरे नेताजी, तीसरे शिवपाल और आधे आजम खान। जिस स्टेट में इतने  मुख्यमंत्री हों उसका भला कभी नहीं हो सकता। आप कहते हो कि भाजपा वाले मथुरा को मुद्दा  बना रहे हैं। अरे अखिलेश, जरा भी शर्म बची है तो डूब मरो। आपको मथुरा मुद्दा नहीं लगता है तो डूब मरो।
 
शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत विकास कर लिया गुजरात में, अब बनारस की बारी है।  अब वो गुजरात के नहीं रहे, अब वो बनारस-यूपी के हो गए हैं। 4 लाख करोड़ रुपया उत्तरप्रदेश  को देने का फैसला किया है।
 
अमित शाह ने कहा कि लखनऊ में एक सरकार ऐसी आई है कि जितने भी पैसे भेजो वो  जमीन तक जाने ही नहीं देती। जो सरकार लखनऊ में बैठी है वो जमीन हथियाने के अलावा  कोई काम करती ही नहीं। 
 
शाह ने कहा कि सरकार जब तक नहीं बदलेगी, उत्तरप्रदेश का विकास नहीं होने  वाला है। जब तक यूपी का विकास नहीं होगा, देश का विकास नहीं होगा। देश का विकास  करना है तो उखाड़कर फेंक दीजिए यूपी की सरकार को। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी की टिप्पणियों को किया खारिज