शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National Conference
Written By
Last Modified: जम्मू , सोमवार, 2 मार्च 2015 (18:36 IST)

नेकां ने मुफ्ती से की माफी मांगने की मांग

नेकां ने मुफ्ती से की माफी मांगने की मांग - National Conference
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में हुए सुचारु मतदान के लिए पाकिस्तान, आतंकवादियों और अलगाववादियों को श्रेय दिए जाने के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के बयान पर उनसे माफी मांगने की मांग करते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने सोमवार को इस बयान को राज्य के लोगों के लिए ‘अपमानजनक’ करार दिया।
 
नेकां के विधायक मोहम्मद अकबर लोन ने कहा कि आतंकवादियों ने चुनावों में गड़बड़ी करने का प्रयास किया और हुर्रियत ने कश्मीर घाटी में चुनाव विरोधी अभियान चलाया, लेकिन लोगों ने बहिष्कार की अपील को ठुकरा दिया और भारी संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकले।
 
लोन ने यहां कहा कि मुफ्ती साहब को सफलतापूर्वक संपन्न हुए चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहिए। उन्हें धन्यवाद देने के बजाय वे आतंकवादियों, हुर्रियत और पाकिस्तान को इसका श्रेय दे रहे हैं, जो राज्य के लोगों का अपमान है।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने चुनाव को बाधित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। हुर्रियत ने चुनाव विरोधी अभियान चलाया और चुनाव को बाधित करने के लिए सभी प्रयास किए। यह सिर्फ राज्य के लोगों के कारण ही संभव हो सका जिन्होंने बहादुरी से इस धमकी को खारिज किया और मतदान के लिए बाहर निकले। इसी वजह से राज्य में एक निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार का गठन हुआ। बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए नेकां नेता ने मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग की।
 
नेशनल कांफ्रेंस नेता ने कहा ‍कि मुफ्ती साहब जैसे राजनेता का ऐसा बयान देना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने उन लोगों को श्रेय नहीं दिया जिन लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित की। (भाषा)