बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narmada project
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2017 (14:43 IST)

नर्मदा परियोजना गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी : मोदी

नर्मदा परियोजना गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी : मोदी - Narmada project
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध परियोजना पूरी होने की गुरुवार को प्रशंसा करते हुए इसे बड़ी उपलब्धि बताया और उन्होंने कहा कि यह अगले 10 वर्षों में भाजपा सरकार के नेतृत्व में गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

मोदी ने गुरुवार सुबह शहर के हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस परियोजना को पूरा करने में प्रयासों के लिए कांग्रेस समेत राज्य की पिछली सरकारों की भी सराहना की। मोदी 2 दिन की गुजरात यात्रा के तहत गुरुवार सुबह यहां पहुंचे।

नर्मदा बांध पर सरदार सरोवर बांध की नींव 56 साल पहले रखी गई थी। गुजरात सरकार को 17 जून को केंद्र सरकार से इस विवादित बांध के गेट बंद करने की अनुमति मिली जिससे यह परियोजना पूरी की गई।

मोदी ने कहा कि नर्मदा बांध परियोजना सच में बड़ी उपलब्धि है। अगला दशक इस उपलब्धि को समृद्धि में बदलने की यात्रा होगी और मुझे विश्वास है कि गुजरात इस परियोजना के अगले 10 वर्षों में भाजपा के नेतृत्व के तहत नई ऊंचाइयों को छुएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने साल 1961 में इस बांध की नींव रखी थी और मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा इसके 30 गेट बंद करने की अनुमति के साथ ही इस बांध का काम पूरा होने में 56 साल लगे। गेट बंद करने के साथ ही देश के सबसे बड़े जलाशयों में से एक इस बांध की ऊंचाई 138 मीटर हो जाएगी और इसकी जल संचयन क्षमता 47.5 लाख घनमीटर हो जाएगी।

नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं द्वारा उच्चतम न्यायालय से निर्माण कार्य पर रोक का आदेश हासिल करने के बाद वर्ष 1996 में बांध का निर्माण कार्य रोक दिया गया। नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता इस बांध के बनने से पर्यावरणीय और पुनर्वास संबंधित मुद्दों को उठाते रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2000 में इस बांध के निर्माण के पक्ष में फैसला दिया जिसके बाद इसका निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया। बहरहाल, शीर्ष न्यायालय ने एक शर्त रखी थी कि इस परियोजना से प्रभावित लोगों का पुनर्वास करने या उन्हें मुआवजा देने के बाद ही बांध की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी के मंत्री ने की खुले में लघुशंका, वाइरल हुई फोटो...