बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Naresh Agrawal on currency note
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (12:48 IST)

जेटली जी हमें तो कान में बता ही देते...

जेटली जी हमें तो कान में बता ही देते... - Naresh Agrawal on currency note
नई दिल्ली। नोटबंदी पर राज्यसभा में गंभीर चर्चा चल रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ख़ुद सदन में मौजूद थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को सभी ने बहुत ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
 
ऐसे में ही एक समय ऐसा भी आया जब सदन सभी ने ख़ूब जोर का ठहाका लगाया। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी हँसी नहीं रोक पाए। हुआ ये कि समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने वक्तवय के दौरान कहा कि मोदीजी लगता है कि आपने अपने फैसले के बारे में सचमुच वित्तमंत्री को भी नहीं बताया। अगर आपने बताया होता तो जेटली जी हमको तो कान में बता ही दिए होते।
 
इस बात पर पूरा सदन ठहाकों से गूँज उठा। सभापति का दायित्व निभा रहे उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी अपनी हँसी नहीं रोक पाए। हालाँकि ये तो संभव ही नहीं की नोटबंदी के इस बड़े फैसले के बारे में वित्तमंत्री को नहीं पता हो। पर हाँ नरेश अग्रवाल की चुटकी ने सभी को हँसने का मौका दे दिया।