शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendranand Saraswati, Shankaracharya, Kashi Sumer Peeth, Hindu, Controversial statements
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 29 मई 2016 (21:17 IST)

शंकराचार्य की हिंदुओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील

शंकराचार्य की हिंदुओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील - Narendranand Saraswati, Shankaracharya, Kashi Sumer Peeth, Hindu, Controversial statements
नई दिल्ली। काशी सुमेर पीठ के शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती का एक विवादित बयान सामने आया है। अपने बयान में शंकराचार्य ने हिंदुओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जहां-जहां हिंदू घटा है वहां-वहां आतंकवाद बढ़ा है। इसलिए परिवार नियोजन की बात करने वाले मूर्ख हैं।
मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए उन्होंने व्यंग्य भी कसा कि केंद्र के कुछ मंत्री अयोग्य हैं, उन्हें हटा देना चाहिए। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। जगतगुरू श्री सरस्वती ने भी कहा कि अगर दशरथ परिवार नियोजन अपनाते तो भरत जैसा भाई कैसे मिलता?
 
उन्होंने कहा कि 900 आईएएस, 1800 इंजीनियर, 5200 डॉक्टर जो इस समय देश की सेवा कर रहे हैं, अपने मां-बाप की चौथी या पांचवींं औलाद हैं। जगतगुरू ने बेटी बढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ बेटा बढ़ाओ का नारा देते हुए कहा कि जिनकी दो से अधिक संताने हैं वे हमें दे दें, हम उन्हें भारतीय संस्कृति का संवाहक बनाएंगे।