मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi visit North East States
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 नवंबर 2014 (12:38 IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन पूर्वोत्तर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन पूर्वोत्तर - Narendra Modi visit North East States
गुवाहटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से पूर्वोत्तर के चार दिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान वे पूर्वोत्तर राज्यों को कई अहम सौगातें दे सकते हैं। 
 
नरेंद्र मोदी शाम करीब 4 बजे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे करीब 4 बजकर 50 मिनट पर मोनी मेघालय के मेंदीपाथर से गुवाहाटी के बीच पहली बार चलने वाली रेलगाड़ी का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा भैरवी से मिजोरम के सालरंग के बीच रेल ट्रैक का शिलान्यास भी करेंगे।
 
राजभवन में रात बिताने से पहले पीएम उत्तर पूर्व के तमाम राज्यों के मुख्यमत्रियों के साथ एक बैठक भी करने वाले हैं।
 
रविवार को 9 बजे प्रधानमंत्री पुलिस महानिदेशकों की बैठक को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर के पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की बैठक में शरीक होंगे, जिसमें आईएसआईएस समेत राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा होगी। रविवार को होने वाली पुलिस महानिदेशकों की सालाना बैठक में आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों से निपटने पर खासा जोर रहेगा।
 
रविवार को ही दोपहर 12 बजे से सवा एक बजे के बीच वे गुवाहाटी में भाजाप कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। रविवार दोपहर बाद प्रधानमंत्री नगालैंड रवाना हो जाएंगे।
 
इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह डीजीपी कॉन्फ्रेंस के पहले दिन शनिवार को शामिल होंगे। बैठक के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैं। दरअसल पुलिस ने गुरुवार को गुवाहाटी में एक गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था। इसके बाद तमाम इंतजाम पुख्ता कर दिए गए है।

चार दिनों की यात्रा के दौरान मोदी का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा--
 
* 29 अक्टूबर शनिवार को करीब 4 बजकर 50 मिनट पर पीएम मेघालय के मेंदीपाथर से गुवाहाटी के बीच पहली बार चलने वाली रेलगाड़ी का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा भैरवी से मिजोरम के सालरंग के बीच रेल ट्रैक का शिलान्यास भी करेंगे।
 
* राजभवन में शनिवार को रात्रि विश्राम से पहले पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्व के तमाम राज्यों के मुख्यमत्रियों के साथ एक बैठक भी करने वाले हैं।
 
* 30 दिसंबर रविवार को सुबह करीब 9.00 बजे गुवाहाटी में राज्यों के पुलिस प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन मोदी के ही कहने पर पहली बार दिल्ली के बाहर आयोजित किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से सवा एक बजे के बीच पीएम इंदिरा गांधी स्टेडियम में असम भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
 
* रविवार दोपहर बाद पीएम नागालैंड के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह सबसे बड़े सालाना उत्सव हॉर्नबिल महोत्सव और मणिपुर के संगाई महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
 
* दक्षिणी त्रिपुरा के पलटना में पीएम मोदी 726 मेगावॉट के पावर प्रोजेक्ट की दूसरी यूनिट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मंगलवार को वह अपनी पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा संपन्न कर नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
 (एजेंसी)