गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi rally in Bhagalpur
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (19:33 IST)

बिहार के भागलपुर में नरेंद्र मोदी की रैली

बिहार के भागलपुर में नरेंद्र मोदी की रैली Live - Narendra Modi rally in Bhagalpur
भागलपुर। बिहार में चुनावी घमासान शुरू हो गया है। हाल ही में जेडीयू के नीतीश कुमार, आरजेडी के लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस की सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार करने के बाद अब पीएम मोदी बिहार में भागलपुर के हवाईअड्डा मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने गोलबंद हुई तिकड़ी को करारा जवाब दियाा। 



*
* बिहार की सरकार में बैठे लोग जो केन्द्र से मदद मिलती है, उसका ही उपयोग नहीं कर पाते तो वे बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे। 
* बिहार आगे निकल गया तो हिन्दुस्तान भी दुनिया में आगे निकल जाएगा। 
* विकास के लिए, बिहार के भाग्य बदलने के लिए वोट दीजिए।
 
* बिहार को भूले ही नहीं तो याद करने का सवाल ही कहां आता है।
* मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है कि मोदी को बिहार की याद 14 महीने बाद आई, मगर नेपाल भूकंप के समय मैंने मुख्‍यमंत्री से बात की थी तो उन्होंने कहा कि मैं तो दिल्ली में हूं। 
* बिहार की याद तो उन्हें नहीं आती, जो सत्ता के नशे में बैठे हैं। 
* मैंने बिहार के हर जिले में फोन करके बात की। 
* हमने कोसी इलाके को दोबारा डूबने से बचाया। 
 
* बिहार सरकार ने 2 लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज की घोषणा कर जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया है।  
* बिहार को पांच साल में 3 लाख 74 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।
* ऐसे में 1 लाख 6 हजार करोड़ क्या चारे के लिए लगाए जाएंगे? यह बिहार के साथ धोखा नहीं तो और क्या है?
* यह बिहार के लोगों की आंखों में धूल झोंकने और उन्हें मूर्ख बनाने का काम है नहीं तो और क्या है।
* बिहार में 25 साल तक जातिवाद का जहर फैलाया। 
* बिहार में कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों की संख्‍या घटी। 2005 में 101 थे, जो अब घटकर महज 70 ही रह गए हैं।
 
* बिहार चुनाव में विकास सबसे बड़ा मुद्दा होना चाहिए।
* हमने 1 लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज दिया। पैकेज के खिलाफ झूठ फैलाया गया।
* तीन चार दिन हमारे पैकेज का मजाक उड़ाते रहे मगर बाद में उन्हें खुद पैकेज लाना पड़ा। मजबूर होकर वे भी विकास के मुद्दे पर आ गए। 
* बिहार की जनता सबसे बुद्धिमान है। 
* विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए। 
* जिन्होंने जेपी, लोहिया, कर्पूरी ठाकुर को तिलांजलि दी, क्या आप वोट डालकर इनकी तिलांजलि करेंगे? क्योंकि इनकी तिलांजलि का समय आ गया है। 
* स्वाभिमान रैली के बाद बिहार को काफी निराशा हुई है। 
* रैली में सिर्फ एक ही कार्यक्रम था मोदी।
 
* मोदी ने नीतीश लालू सोनिया की स्वाभिमान रैली को तिलांजलि रैली कहा।
* मोदी ने अपने विरोधियों पर हमला करते हुए ‍कहा कि पटना के गांधी मैदान में तिलांजलि सभा हुई थी, जिसमें जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया को तिलांजलि दी गई।
* सत्ता के लिए ये लोग उन लोगों (कांग्रेस) के साथ बैठे थे, जिनका राममनोहर लोहिया जिंदगी भर विरोध करते रहे। सत्ता के लिए इन्होंने जेपी और लोहिया तक को छोड़ दिया। 
 
25 साल से जिन लोगों ने बिहार में राज किया है, उन लोगों को अपने 25 साल के काम का हिसाब देना जनता जनार्दन को देना चाहिए। 
* 2019 में लोकसभा चुनाव में मैं फिर से आपके पास वोट मांगने आऊंगा, लेकिन मैं दिल्ली सरकार के काम का पाई पाई और पल पल का हिसाब दूंगा। 
* बिहार में काम क्यों नहीं हुआ, विकास क्यों नहीं हुआ, ये लोग अपने 25 साल का हिसाब नहीं दे रहे हैं, मगर मोदी से हिसाब मांग रहे हैं।
* मैं बिहार की जनता से आग्रह करता हूं कि जो सरकार में बैठे हैं वे यदि वोट मांगने आएं तो उनसे सवाल कीजिए।
* जो अभी आपसे वादाखिलाफी कर रहे हैं, आगे और क्या क्या करेंगे पता नहीं।

* राज्य में एनडीए की चौथी रैली हो रही है, लेकिन मैं कह सकता हूं सभी रैलियां एक से बढ़कर एक हुई हैं। भागलपुर की रैली ने बिहार की आज तक की सभी रैलियों की रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 
 
* इससे राजनीतिक पंडित भली भांति हवा का रुख पहचान लेंगे। लोग भी जनता जनार्दन का रुख पहचान लेंगे। 
* बिहार की जनता विकास के नाम पर वोट डालने का संकल्प कर चुकी है। अत: इस विजय यात्रा को कोई नहीं रोक नहीं सकता। 
* कितने ही दल, नेता इकट्‍ठे हो जाएंगे, कितने ही झूठ और भ्रम फैलाएं जाएं मगर बिहार की जनता राज्य को प्रगतिशील बनाने के लिए, किसानों का कल्याण करने वाला बिहार बनाने के लिए, माता बहनों की रक्षा करने वाला बिहार बनाने के लिए ‍यहां के लोग वोट करने वाले हैं। 
 




* नरेन्द्र मोदी ने भाषण से पहले ऊपर चढ़े लोगों को आग्रह कर उतारा। उन्होंने लोगों से बार आग्रह किया कि आपको चोट आ जाएगी। नीचे उतर आइए। 
* मोदी ने कहा कि मैं आप लोगों के नीचे उतरने के बाद ही संबोधित करूंगा। 
* चुनाव तो आएंगे जाएंगे, आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत कीमती है। 
* नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के साथ की। 
* नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के साथ की।
* भागलपुर में नरेन्द्र मोदी की परिवर्तन रैली। अभी स्वागत सत्कार का दौर जारी। 
* मंच पर रामविलास पासवान, शाहनवाज हुसैन भी मौजूद।
 
भागलपुर रैली के संयोजक और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि इस रैली में पूर्व की रैलियों से भी ज्यादा भीड़ होगी। उन्होंने बताया कि भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, जमुई, खगड़िया, सहरसा व पूर्णिया के अलावा झारखंड के लोग भी प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने पहुंचेंगे।
 
हुसैन ने बताया कि इस रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे। मोदी की बिहार में मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और सहरसा के बाद यह चौथी परिवर्तन रैली होगी। बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।
 
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर आएंगे।
 
भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने रैली के मंच और उसके इर्दगिर्द सुरक्षा का जिम्मा खुद संभाल रखा है। सभास्थल के इर्दगिर्द और मैदान के बाहरी इलाकों में स्थानीय पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।
 
कुमार ने बताया कि सभास्थल के इर्दगिर्द करीब तीन किलोमीटर के सभी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान होने तक सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम रहेगा।